Advertisement

रेणुकास्वामी मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट से कन्नड़ एक्टर दर्शन की जमानत रद्द, हाई कोर्ट के फैसले को पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कन्नड़ एक्टर दर्शन जमानत रद्द कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के दिसंबर 2024 के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें दर्शन और उनकी सह-एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा समेत सात अन्य आरोपियों को जमानत दी गई थी.

14 Aug, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
09:22 AM )
रेणुकास्वामी मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट से कन्नड़ एक्टर दर्शन की जमानत रद्द, हाई कोर्ट के फैसले को पलटा

रेणुकास्वामी हत्याकांड में कन्नड़ एक्टर दर्शन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्टर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. 

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की एक्टर दर्शन कुमार की जमानत

दरअसल कोर्ट ने गुरुवार को कन्नड़ एक्टर दर्शन  जमानत रद्द कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के दिसंबर 2024 के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें दर्शन और उनकी सह-एक्ट्रेस  पवित्रा गौड़ा समेत सात अन्य आरोपियों को जमानत दी गई थी. जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.

‘हाईकोर्ट के जज से ऐसी भूल स्वीकार्य नहीं है’

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि हाईकोर्ट ने जमानत देते समय ऐसा आदेश दिया जो सजा या बरी करने जैसा प्रतीत होता है. जस्टिस पारदीवाला ने टिप्पणी की, “हाईकोर्ट का यह रवैया प्रथम दृष्टया न्यायिक शक्ति का दुरुपयोग है.  निचली अदालत का जज ऐसी गलती करे, तो समझा जा सकता है, लेकिन हाईकोर्ट के जज से ऐसी भूल स्वीकार्य नहीं है.”

कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि जेल में आरोपियों को विशेष सुविधाएं देने की शिकायत मिलने पर जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

क्या है रेणुकास्वामी हत्याकांड मामला?

मामला 9 जून 2024 को बेंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में हुई 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुकास्वामी की हत्या से जुड़ा है. रेणुकास्वामी, जो दर्शन का प्रशंसक था, कथित तौर पर दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक संदेश भेज रहा था. 

पुलिस के अनुसार, दर्शन के कहने पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया, उसे तीन दिन तक एक शेड में यातना दी गई और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.  उसका शव एक फ्लाईओवर पर पाया गया था. दर्शन को इस हत्या की जानकारी व्हाट्सएप पर दी गई थी.

कर्नाटक हाई कोर्ट ने देशभर में यात्रा करने की अनुमति दी थी

यह भी पढ़ें

दर्शन, उनकी सहयोगी पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य लोगों को 11 जून 2024 को चित्रदुर्गा के एक प्रशंसक रेणुका स्वामी के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  दर्शन अपनी आगामी फिल्म 'डेविल' की शूटिंग में व्यस्त हैं और अभी थाईलैंड में हैं. 28 फरवरी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें देशभर में यात्रा करने की अनुमति दी थी, जबकि पहले यह आदेश बेंगलुरु तक सीमित था. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें