Advertisement

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित सिंह और उसका साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में थे. ये तस्कर पंजाब में शांति भंग करने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और बड़ी वारदात टल गई है.

Author
26 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:15 AM )
पंजाब पुलिस ने सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Punjab Police_Twitter

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हो रही हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गुरु की वडाली, छेहरटा निवासी अमित सिंह के रूप में हुई.

पंजाब में हथियारर तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

पुलिस ने उसके कब्जे से पांच ग्लॉक पिस्टल, चार मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. यह जानकारी पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर शेयर की है.

पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में थे आरोपी 

पंजाब पुलिस के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित सिंह और उसका साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में थे. ये तस्कर पंजाब में शांति भंग करने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और बड़ी वारदात टल गई है.

तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी 

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है. उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है.

संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नज़र 

पंजाब पुलिस आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी और गैंगस्टर्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह कार्रवाई राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों को और प्रभावी ढंग से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें

इससे पहले, सोमवार को पंजाब पुलिस ने आतंक और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया था कि बटाला पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बटाला के बलपुरा गांव से 4 हैंड ग्रेनेड, 2 किलो आरडीएक्स से बना आईईडी और कम्युनिकेशन उपकरण बरामद किए हैं. इसके अलावा, एक अन्य बड़ी सफलता में बरनाला पुलिस ने देविंदर बंबीहा गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें