Advertisement

पंजाब पुलिस ने कनाडा-पाकिस्तान हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, अमृतसर में भारी मात्रा में हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, अमृतसर के तरसिक्का थाना क्षेत्र के डेयरीवाल निवासी अमरबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. अमरबीर के पास से छह पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 कारतूस और 9 मिमी के 20 कारतूस बरामद किए गए.

Author
15 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:16 AM )
पंजाब पुलिस ने कनाडा-पाकिस्तान हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, अमृतसर में भारी मात्रा में हथियार बरामद
Image_@DGPPunjabPolice

पंजाब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े एक तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

भारी मात्रा में मिले हाथियार 

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. अमृतसर के तरसिक्का थाना क्षेत्र के डेयरीवाल निवासी अमरबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. अमरबीर के पास से छह पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 कारतूस और 9 मिमी के 20 कारतूस बरामद किए गए.

कनाडा से लौटा था आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के था संपर्क में

डीजीपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी हाल ही में कनाडा से लौटा था और पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था. एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अन्य गुर्गों की पहचान करने, आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने और पूरे सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.

राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अमृतसर ने एक दिन पहले एक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास दो एके-47 राइफलों सहित तीन हथियारों की एक खेप बरामद की थी. 

तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी

डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हथियार पाकिस्तान से लाए गए थे. उन्होंने कहा कि तस्करों की पहचान करने, मामले में संबंधों का पता लगाने और तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें

सहायक महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि बीएसएफ को सीमा पार से आतंकवादी हार्डवेयर की एक खेप आने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहदीपुर गांव में एक समन्वित तलाशी अभियान शुरू किया और इलाके से हथियारों की एक खेप बरामद की गई. उन्होंने आगे कहा कि इस अपराध में शामिल आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें