Advertisement

Noida : पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो चोर की गिरफ्तार, एक के लगी गोली

पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।

Author
14 Feb 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:19 AM )
Noida : पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो चोर की गिरफ्तार, एक के लगी गोली
नोएडा के थाना सेक्टर 49 की पुलिस बीती देर रात सेक्टर 50 नोएडा जाने वाली सड़क पर सीवेज प्लॉट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई।  

पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान शहजाद (28 वर्ष), निवासी गली नंबर 1, डासना, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद के रूप में की, जबकि दूसरे आरोपी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 

दूसरे आरोपी की पहचान वाजिद (34 वर्ष), थाना मसूरी, गाजियाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन चोरी किया था और बरामद मोटरसाइकिल तीन-चार दिन पहले सलारपुर से चुराई थी। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर अलग-अलग थानों में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। 

यह बदमाश तेज रफ्तार बाइक से नोएडा में वारदातों को अंजाम देकर गाजियाबाद जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते थे और इसी तरह गाजियाबाद में भी घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली या नोएडा में प्रवेश कर पुलिस टीम से बच जाते थे। यह बदमाश सुनसान रास्ते में अकेले चल रहे महिला या व्यक्ति को टारगेट कर उनसे चोरी और लूट किया करते थे। 

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें