Advertisement

फाजिल्का में बीएसएफ-एसएसओसी की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद

बीएसएफ और एसएसओसी ने फाजिल्का जिले के महार खीवा मानसा गांव के पास रात में एक रणनीतिक घेराबंदी की, जहां उन्होंने कई घंटों की कड़ी निगरानी के बाद संदिग्ध गतिविधि को देखा और एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

Author
12 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:19 AM )
फाजिल्का में बीएसएफ-एसएसओसी की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए एक बड़े अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और विशेष अभियान सेल (एसएसओसी) ने फाजिल्का में एक बड़ी कार्रवाई की. दोनों एजेंसियों ने मिलकर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया.

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार 

बीएसएफ और एसएसओसी ने तस्करों के पास से 27 पिस्तौल, 54 मैगजीन और 470 जिंदा कारतूस का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. यह पंजाब में हथियारों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है.

एजेंसियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोग अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों एजेंसियों ने संयुक्त रूप से इसकी जांच की. जांच में सही जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई.

फाजिल्का से हुई तस्कर की हुई गिरफ़्तारी 

बीएसएफ और एसएसओसी ने फाजिल्का जिले के महार खीवा मानसा गांव के पास रात में एक रणनीतिक घेराबंदी की, जहां उन्होंने कई घंटों की कड़ी निगरानी के बाद संदिग्ध गतिविधि को देखा और एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी की जांच करने पर एजेंसी को उसके पास से एक बोरे में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की गई.

छापेमारी में दूसरा तस्कर भी गिरफ़्तारी 

एजेंसियों की छापेमारी में उसी गांव से उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी फाजिल्का के गांव तेजा रोहेला और गांव महार जमशेर के निवासी हैं. उन्हें आगे की जांच के लिए एसएसओसी फाजिल्का की हिरासत में रखा गया है.

इस ऑपरेशन से पंजाब में शांति और स्थिरता भंग करने की कोशिश कर रहे राष्ट्रविरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया. इतनी बड़ी हथियारों की खेप बरामद होने के बाद एजेंसी अलर्ट है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

इससे पहले भी 26 अगस्त को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान गुरु की वडाली, छेहरटा निवासी अमित सिंह के रूप में हुई थी.

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

पुलिस ने उसके कब्जे से पांच ग्लॉक पिस्टल, चार मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की थी. यह जानकारी पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर शेयर की थी.

यह भी पढ़ें

पंजाब पुलिस आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी और गैंगस्टर्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. पुलिस की लगातार कार्रवाई शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें