Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हिरासत में लिए गए 111 अपराधी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए 45 अपराधियों के पास से 50 देसी पिस्तौल और 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, अन्य 66 अपराधियों के पास से 116 धारदार हथियार मिले, जिन्हें वे अवैध रूप से रखे हुए थे. इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक 94 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. सभी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और उनका इस्तेमाल करने के तहत कार्रवाई की जा रही है.

04 Sep, 2025
( Updated: 04 Sep, 2025
11:14 AM )
महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हिरासत में लिए गए 111 अपराधी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड शहर में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 20 दिन तक चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. 

पिंपरी चिंचवड में 111 अपराधियों को लिया हिरासत में 

पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे के नेतृत्व में 13 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस कमिश्नर चौबे ने शहर के सभी पुलिस थानों और क्राइम ब्रांच की यूनिट्स को आदेश दिया था कि वे अवैध रूप से देसी पिस्तौल और धारदार हथियार रखने वाले और उनका इस्तेमाल करने वाले अपराधियों की पहचान करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

इसके बाद पुलिस टीमों ने सक्रियता से जांच शुरू की और शहर के कोने-कोने से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चिह्नित किया. पिछले 20 दिनों में 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया.

अपराधियों के पास से मिले भारी मात्रा में अवैध हथियार 

कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए 45 अपराधियों के पास से 50 देसी पिस्तौल और 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, अन्य 66 अपराधियों के पास से 116 धारदार हथियार मिले, जिन्हें वे अवैध रूप से रखे हुए थे. इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक 94 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. सभी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और उनका इस्तेमाल करने के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने दी मामले की जानकारी 

पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने कहा, "पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में 13 अगस्त से 2 सितंबर तक अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई. इसमें क्राइम ब्रांच और सभी थानों ने मिलकर काम किया. अभियान के दौरान कुल 111 अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए."

यह भी पढ़ें

उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी अपराधी समाज में डर और खतरे का माहौल बनाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस का कहना है कि जो भी और नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें