Advertisement

नोएडा मे पत्रकार पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग के आरोप, मामला पहुंचा न्यायालय

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना फेज-3 पुलिस ने पंकज पाराशर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित सेक्टर पाई-2 का रहने वाला है.

Author
29 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:05 PM )
नोएडा मे पत्रकार पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग के आरोप, मामला पहुंचा न्यायालय

नोएडा में एक चौंकाने वाले मामले में पत्रकार पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग कर 20 लाख रुपए वसूलने का गंभीर आरोप लगा है. यह मामला पीड़ित प्रदीप कुमार गर्ग की ओर से 10 फरवरी को थाना फेज-3 में दर्ज कराया गया था

पत्रकार पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना फेज-3 पुलिस ने पंकज पाराशर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित सेक्टर पाई-2 का रहने वाला है.

प्रदीप कुमार गर्ग ने की शिकायत

प्रदीप कुमार गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ वर्ष 2020 में थाना फेज-3 पर एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों के अभाव में अंतिम रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की थी.

पंकज पाराशर ने पर झूठी खबरें प्रकाशित करवाने का आरोप

पीड़ित के अनुसार, पत्रकार पंकज पाराशर ने इस प्रकरण को लेकर अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया और मीडिया में झूठी खबरें प्रकाशित करवाकर पीड़ित पर दबाव बनाया.

पत्रकार ने प्रदीप गर्ग से की 20 लाख रुपए मांग

आरोप है कि आरोपी पत्रकार ने प्रदीप गर्ग को डराया-धमकाया और कहा कि यदि उसने 20 लाख रुपए नहीं दिए तो वह मीडिया चैनलों पर उनके खिलाफ खबरें प्रसारित कर देगा तथा पुलिस पर दबाव डालकर चार्जशीट लगवाने की कोशिश करेगा.

इस भयवश पीड़ित ने आरोपी के बताए अनुसार 20 लाख रुपए उसके खाते में स्थानांतरित कर दिए. इस गंभीर प्रकरण में पुलिस की गहन जांच के बाद पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर अभियुक्त पंकज पाराशर के खिलाफ 22 मई को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया. यह मामला अब न्यायालय के विचाराधीन है.

यह भी पढ़ें

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों और फोन रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है. मामले में आगामी सुनवाई की तारीख तय की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें