Advertisement

अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर झारखंड लाया गया गैंगस्टर मयंक सिंह, ATS को बड़ी सफलता

गैंगस्टर मयंक सिंह को अजबैजान से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया. एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एंटी टेरस्टि.

Author
23 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:25 AM )
अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर झारखंड लाया गया गैंगस्टर मयंक सिंह, ATS को बड़ी सफलता

झारखंड पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है. राज्य की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अज़रबैजान से प्रत्यर्पण कर झारखंड वापस लाने में सफलता पाई है. यह झारखंड पुलिस के इतिहास में पहला ऐसा मामला है, जब किसी वांछित अपराधी को विदेश से कानूनी प्रक्रिया के तहत भारत लाया गया है.

अज़रबैजान से गैंगस्टर मयंक सिंह को रांची लाया गया 

झारखंड एटीएस के एसपी ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक प्रत्यर्पण भारत और अज़रबैजान के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत किया गया है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मयंक सिंह को रांची लाया गया, जहां उसे आज रामगढ़ की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.

50 से ज्यादा आपराधिक मामले

पुलिस के अनुसार मयंक सिंह के खिलाफ झारखंड, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में 50 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का एक अहम सदस्य बताया जा रहा है, और राजस्थान के अन्य गैंगस्टरों से उसके गहरे संपर्क हैं.

एसपी ऋषव कुमार झा ने बताया कि "यह झारखंड पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस सफलता का श्रेय पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री, राज्य और केंद्र सरकार के समन्वित सहयोग को जाता है."

उन्होंने यह भी कहा कि मयंक सिंह से आगे की पूछताछ में गिरोह के अंतरराज्यीय नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.

अज़रबैजान में हुआ था गिरफ्तार

यह भी पढ़ें

जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह को अक्तूबर 2024 में अज़रबैजान के दातू शहर में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद भारत लाने के लिए सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं. अब पुलिस की कोशिश है कि उसे रिमांड पर लेकर उसके नेटवर्क, सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जानकारी निकाली जाए.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें