Advertisement

कोलकाता जैसी वारदात, देव भूमि उत्तराखंड में भी एक नर्स का रेप कर कर दी गई हत्या

भारत के किसी भी हिस्से में अब बहन - बेटियां सुरक्षित नहीं है, कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या पर पूरा देश गुस्साया हुआ है इसी बीच देव भूमि उत्तराखंड से भी कोलकाता जैसी वारदात सामने आई है जहाँ एक नर्स का रेप कर गला घोंट कर बुरी तरह हत्या कर दी गई है।

Author
16 Aug 2024
( Updated: 10 Dec 2025
05:25 PM )
कोलकाता जैसी वारदात, देव भूमि उत्तराखंड में भी एक नर्स का रेप कर कर दी गई हत्या
Google
सोशल मीडिया ओपन करों या फिर अख़बार का पहला पन्ना रेप का मामला हर जगह बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा हुआ जरूर दिखता है, कभी सड़क पर चल रही लड़की तो कभी घर पर मौजूद महिला यहां तक कि दूध पीती बच्ची तक को नहीं बक्शा जाता, मानों ये मानव ज़िन्दगी का एक हिस्सा हो गया है आये दिन रेप से जुड़ी खबर सुनने जरूर मिलती है, कोलकाता में हुई बड़ी रेप घटना के घाव अभी भरे भी नहीं हैं कि एक और ऐसी ही खबर सामने आई है वो भी देव भूमि उत्तराखंड से। जहां एक नर्स का रेप कर हत्या भी कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में  दशहद का माहौल है। 

देव भूमि उत्तराखंड जैसे राज्य से जिन बहन - बेटियों को सुरक्षित समझा जाता था वहां भी हैवानियत पैदा हो गई है, कोलकाता की डॉक्टर के बाद उत्तराखंड की एक नर्स की इज़्ज़त को खुली सड़क पर तार - तार तो किया ही साथ ही उसकी जान को भी नहीं बक्शा, कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार के बाद ठीक वैसी ही एक और घटना को अंजाम दिया गया है और ये घटना है उधम सिंह नगर की जहां 33 साल की एक नर्स का रेप करके उसकी निर्मम हत्या कर दी है, इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब पीड़िता नौकरी से घर लौट रही थी। लेकिन वो घर नहीं पहुंच पाई। 

खबरों के मुताबिक़ 30 जुलाई को पीड़िता जब एक निजी अस्पताल जहां वो ड्यूटी से घर लौट रही थी तभी सुनसान इलाक़े में उसका अपहरण कर किया गया लूटपाट की गई और उसके बाद नर्स का बुरी तरह रेप किया गया, सिर्फ़ इतना ही नहीं मामला रेप तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पीड़िता का दुपट्टा से गला दबाकर और ईंट से सर कुचल कर हत्या भी कर दिया, और इस घटना को अंजाम देने के लिए पीड़िता को झाड़ियों तक लाया गया, बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती थी और जब वो उस रात घर नहीं लौटी तो 31 जुलाई को पीड़िता के घरवालों ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस मामले की जाँच के दौरान 8 अगस्त को पीड़िता का शव बरामद किया गया, जो डिबडिबा से वसुंधरा कॉलोनी के पास एक ख़ाली प्लॉट में मौजूद था, शव कंकाल में तब्दील हो चुका था जिसे पोस्टमार्टरम के लिए भेजा गया, जिसके बाद मामले की जाँच को आगे बढ़ाने और अपराधी को पकड़ने के लिए  तीन राज्यों में तलाश शुरू कर दी और आख़िरकार पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जिसका नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है, उसे पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से पकड़ा गया और हिरासत में लेने के बाद उसने इस अपराध को क़बूल भी कर लिया है ।

इस बात कि जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने दिया और बताया कि अपराधी को पकड़ने की ज़िम्मेदारी शहर की पुलिस और एसओजी के अधिकारियों की 4 टीमों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने कहा कि पुलिस ने रेप पीड़िता के मोबाइल फोन से हेल्प ली और पूरे इलाके में 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया । अब सभी लोग रेप पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले उसकी उम्मीद लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें