Advertisement

मेरठ मे कातिल पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट. मामला अकबरपुर सादात गांव में एक युवक अमित मिक्की की संदिग्ध मौत से जुड़ा है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.

Created By: NMF News
17 Apr, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
12:10 PM )
मेरठ मे कातिल पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने गुरुवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया. मामला अकबरपुर सादात गांव में एक युवक अमित मिक्की की संदिग्ध मौत से जुड़ा है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.

पुलिस ने रविता और अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसपी राकेश मिश्रा ने किया हत्या की साजिश का खुलासा 

एसपी राकेश मिश्रा ने बताया कि अमित की हत्या की साजिश रविता और अमरदीप ने एक हफ्ते पहले रची थी. घटना वाली (12 अप्रैल) रात रविता अपने पति अमित के साथ शाकुंभरी गई थी. लौटते समय उसने प्रेमी अमरदीप को फोन कर सांप की व्यवस्था करने को कहा. रात में अमरदीप एक सपेरे से 1000 रुपए में वाइपर सांप खरीदकर उसे झोले में छिपाकर लाया। पूछताछ में पता चला कि रविता ने अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की। इसके बाद शव को चारपाई से हटाकर नीचे रखा गया और सांप को शव के पास छोड़ दिया ताकि सर्पदंश से मौत का भ्रम पैदा हो।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

एसपी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सांप के काटने के निशान मृत्यु के बाद के थे।

एसपी ने बताया, "पुलिस जांच में सामने आया कि रविता और अमरदीप में एक साल से प्रेम संबंध था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और टाइल्स लगाने का काम करते थे। इसी दौरान उनकी दोस्ती हुई और बाद में प्रेम संबंध बन गए। अमित को इनके रिश्ते की जानकारी थी और वह इसका विरोध करता था। रविता ने बताया कि हत्या का विचार उसका था। घटना से पहले रात में अमित और रविता के बीच विवाद भी हुआ था। उसी रात रविता ने अमरदीप को बुलाया और साजिश को अंजाम दिया।"

सपेरे की तलाश जारी है 

एसपी मिश्रा ने कहा कि सांप को लाने वाले सपेरे की पहचान की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सांप को कैसे नियंत्रित किया गया और रात भर उसे कैसे संभाला गया। शुरुआती पूछताछ में किसी और के साजिश में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

एसपी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद मामले के सभी पहलुओं का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें