‘तुझे कच्चा चबा जाऊंगा, तेरी अकड़ कम नहीं हुई’ लॉरेंस की पप्पू यादव को धमकी !
लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने पप्पू यादव को धमकाते हुए कहा कि तुझे प्यार से समझाया था कि भाई से बात कर ले। भाई ने जेल का जैमर बंद करवाकर तूझे फोन करवाया और तून फोन नहीं उठाया। अब फिर तेरी वही हरकत हो गई। अच्छी-भली सुलह हो रही थी लेकिन बावजूद इसके तेरी अकड़ नहीं खत्म हो रही ।
29 Oct 2024
(
Updated:
11 Dec 2025
02:49 AM
)
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें