धनबाद में जीएसटी विभाग का छापा, कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के कई ठिकानों पर कार्रवाई, दस्तावेज़ जब्त

भाग की टीम सबसे पहले धनबाद के धैया स्थित जगदंबा आवास पहुंची, जहां कैलाश अग्रवाल रहते हैं. यहां अधिकारियों ने उनके कार्यालय और आवास से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की. इस दौरान कई वित्तीय और व्यावसायिक रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं.

Author
17 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:40 AM )
धनबाद में जीएसटी विभाग का छापा, कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के कई ठिकानों पर कार्रवाई, दस्तावेज़ जब्त

झारखंड के धनबाद में गुरुवार सुबह चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी जीएसटी चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े आरोपों को लेकर की गई.

कैलाश अग्रवाल के ठिकानों पर जीएसटी विभाग का छापा

विभाग की टीम सबसे पहले धनबाद के धैया स्थित जगदंबा आवास पहुंची, जहां कैलाश अग्रवाल रहते हैं. यहां अधिकारियों ने उनके कार्यालय और आवास से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की. इस दौरान कई वित्तीय और व्यावसायिक रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं.

भट्ठों और अन्य ठिकानों पर भी छापा

इसके अलावा, बरवाअड्डा और गोविंदपुर स्थित हार्ड कोक भट्ठों पर भी छापेमारी की गई, जहां टीम ने स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक और लेन-देन के दस्तावेजों की जांच की.

कड़ी सुरक्षा के बीच चली जांच

यह पूरी कार्रवाई जीएसटी चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े मामलों के संदर्भ में की गई. विभाग को संदेह है कि कोयला व्यापार और रियल एस्टेट से जुड़े कुछ सौदों में टैक्स की बड़ी गड़बड़ी की गई है. जांच अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं ताकि टैक्स चोरी की सटीक राशि और उसके स्रोतों का पता लगाया जा सके.

छापेमारी के दौरान मौके पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही, ताकि किसी तरह की बाधा न हो. धनबाद के कई वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे.

अभी तक जीएसटी विभाग की ओर से  नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि अभी तक जीएसटी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बड़े स्तर पर की जा रही है और इससे संबंधित कई और ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच की संभावना है.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि धनबाद में इससे पहले भी कई बड़े व्यापारियों पर कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे में इस छापेमारी ने एक बार फिर स्थानीय व्यापारिक जगत में हलचल मचा दी है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें