Advertisement

Ghaziabad Police ने मुठभेड़ में वांछित बदमाश बिलाल को किया गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में था फरार

गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ वांछित बदमाश बिलाल, कई संगीन मामलों में था फरार

Author
30 Apr 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:38 AM )
Ghaziabad Police ने मुठभेड़ में वांछित बदमाश बिलाल को किया गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में था फरार

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के कुडिया गढ़ी अंडरपास के पास मंगलवार सुबह एक पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश की पहचान बिलाल, निवासी किले वाली मस्जिद, डासना, थाना वेव सिटी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, बिलाल पर गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में करीब दो दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.  


गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ वांछित बदमाश बिलाल को किया गिरफ्तार


मुठभेड़ सुबह करीब 5 बजे उस समय हुई जब थाना वेव सिटी पुलिस टीम कुडिया गढ़ी अंडरपास के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से गुजरने की कोशिश कर रहा था. पुलिस टीम को देखते ही उसने अचानक अपनी बाइक मोड़ी और भूदगढ़ी के कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बिलाल के पैर में जा लगी. घायल अवस्था में उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 


कई संगीन मामलों में फरार था बिलाल


आज दिनांक 30-04-2025 को सुबह समय करीब 05 बजे के आसपास जब थाना वेव सिटी पुलिस के द्वारा एक चेक पाइंट लगाकर कुडिया गढी अंडरपास के नीचे चेकिंग की जा रही थी तभी उस समय एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जाने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस टीम को देखते ही उसने अचानक अपनी बाइक मोड़ी और… pic.twitter.com/AElRIiUDzF

— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) April 30, 2025

पूछताछ में बिलाल ने बताया कि वह मसूरी थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी है और हाल ही में उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था. थाना वेव सिटी में दर्ज एक मुकदमे में वह फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि बिलाल के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इलाज के बाद बिलाल को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस कई मामलों में बिलाल की तलाश कर रही थी और बिलाल के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. 


Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें