Advertisement

भोपाल में पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले की मौत, दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज

पिपलानी इलाके में डीएसपी के साले की मौत के मामले में उसके साथ मारपीट करने वाले आरक्षकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. देर रात शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट की चोट के कारण मौत की बात सामने आने के बाद यह प्रकरण दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी आरक्षकों को गिरफ्तार किया जाएगा.

11 Oct, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
09:58 PM )
भोपाल में पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले की मौत, दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले उदित की मौत हो गई. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उदित के साथ मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले की मौत

डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला धारा 103(1) के तहत दर्ज हुआ है, जो गंभीर अपराधों से जुड़ी धाराओं में से एक है. विवेक सिंह ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा 

शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उदित की मौत पेनक्रियाज अटैक और अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) के कारण हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अलावा सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है.

डीसीपी विवेक सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले में केवल दो पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि उस वाहन चालक को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है, जो घटना के वक्त मौके पर मौजूद था. उससे भी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी पुलिसकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

भोपाल पुलिस महकमे में हड़कंप मच 

इस घटना के बाद भोपाल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं उदित के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि उदित निर्दोष था और पुलिस की बेरहमी के कारण उसकी जान गई.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि पिपलानी थाना क्षेत्र में देर रात पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा युवक उदित की पिटाई की गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. पिटाई के बाद बेहोश हुए उदित को दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को एम्स में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें