ड्रग सिंडिकेट की 'क्वीन' नव्या मलिक पुलिस रिमांड पर, मुंबई की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में करती थी ड्रग सप्लाई

सूत्रों की मानें तो नव्या और अयान मिलकर हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. नव्या खुद इन पार्टियों में शामिल होती थी, और 'सिंडिकेट की डार्लिंग' के नाम से मशहूर थी. अयान के फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं, जिनमें कुछ वीडियो नव्या के भी हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं नव्या को ब्लैकमेल कर इस नेटवर्क में तो नहीं धकेला गया.

Author
02 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:48 AM )
ड्रग सिंडिकेट की 'क्वीन' नव्या मलिक पुलिस रिमांड पर, मुंबई की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में करती थी ड्रग सप्लाई

लग्जरी पार्टियों की 'क्वीन' नव्या मलिक इस समय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े एक बड़े मामले में पुलिस की रिमांड पर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नव्या से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यह मामला न केवल मुंबई और रायपुर तक सीमित है, बल्कि इसके तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देशों से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

इंटीरियर डिज़ाइनर से ड्रग्स नेटवर्क तक का सफर

नव्या मलिक मुंबई में एक इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर काम करती थी. इसी दौरान वह ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में आई और कथित तौर पर एक सक्रिय सदस्य बन गई. उसका करीबी सहयोगी अयान परवेज भी इस नेटवर्क का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने रायपुर के मोतीनगर इलाके से गिरफ्तार किया.

अयान के फोन से नव्या सहित कई लड़कियों के मिले आपत्तिजनक वीडियो 

सूत्रों की मानें तो नव्या और अयान मिलकर हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. नव्या खुद इन पार्टियों में शामिल होती थी, और 'सिंडिकेट की डार्लिंग' के नाम से मशहूर थी. अयान के फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं, जिनमें कुछ वीडियो नव्या के भी हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं नव्या को ब्लैकमेल कर इस नेटवर्क में तो नहीं धकेला गया.

शोएब ढेबर से संपर्क में थी नव्या

नव्या ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसका संपर्क रायपुर के शराब कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर से भी रहा है. उसने शोएब के घर में इंटीरियर का काम भी किया था. इस दौरान नव्या कई बार विदेश भी गई. तुर्की, दुबई, सिंगापुर, मालदीव और थाईलैंड जैसे देशों की यात्राएं उसने खुद स्वीकार की हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह किन लोगों के साथ गई थी.

पाकिस्तान से जुड़े हो सकते है इसके तार

पुलिस को आशंका है कि इस सिंडिकेट के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से जुड़ सकते हैं. पंजाब में हुई गिरफ्तारियों के बाद यह संकेत मिले हैं कि वहां से ड्रग्स भारत लाकर सप्लाई की जाती थी. पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

हनीट्रैप और अफसरों को फंसाने का एंगल

सूत्रों के मुताबिक, नव्या और उसके नेटवर्क से जुड़े लोग हनीट्रैप जैसे मामलों में भी संलिप्त हो सकते हैं. रायपुर के कुछ अधिकारियों को कथित रूप से ‘हुस्न के जाल’ में फंसाने की चर्चा है, हालांकि पुलिस ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

अभी जारी है जांच, पुलिस का सख्त रुख

यह भी पढ़ें

नव्या 4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ जारी है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है चाहे वह ड्रग्स सप्लाई, हवाला नेटवर्क, विदेश यात्राएं या ब्लैकमेलिंग से जुड़ी गतिविधियां हों. अयान के खाते से भी बड़ी रकम के लेनदेन की जानकारी सामने आई है, जिसकी गहन जांच चल रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें