Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जहांगीरपुरी के मोस्ट वांटेड नितिन को दबोचा, देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा (पिस्तौल) और एक मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस ने बताया कि नितिन लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे.

Author
10 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:12 AM )
दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जहांगीरपुरी के मोस्ट वांटेड नितिन को दबोचा, देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में शाह आलम रोड पर बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई.

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

इस दौरान 307 (हत्या का प्रयास) के मामले में वांछित अपराधी नितिन के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, एटीएस की टीम, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब-इंस्पेक्टर रवि कर रहे थे, को सूचना मिली कि कई आपराधिक मामलों में वांछित नितिन शाह आलम रोड पर मौजूद है. जब पुलिस ने उसे घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी. इस दौरान कांस्टेबल डोली के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित रहे. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें नितिन के पैर में गोली लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

अपराधी के पास से पुलिस को मिला एक देसी कट्टा

पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा (पिस्तौल) और एक मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस ने बताया कि नितिन लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे.

दिल्ली में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी 

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ वेस्ट) ने कहा कि मामले की जांच जारी है और नितिन के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. दिल्ली में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की गई है, ताकि लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास पैदा हो सके. दिल्ली में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई भी जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें