Advertisement

गडचिरोली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

CG News: चार अत्याधुनिक हथियार बरामद: मुठभेड़ खत्म होने के बाद क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों के शव बरामद हुए. इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

Author
28 Aug 2025
( Updated: 09 Dec 2025
08:17 PM )
गडचिरोली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गडचिरोली जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार को गडचिरोली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सली मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.

मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

गडचिरोली पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, 25 अगस्त को पुलिस को यह विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गडचिरोली डिवीजन के अन्य माओवादी संगठन कोपरशी वन क्षेत्र में सक्रिय हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सल-रोधी कमांडो बल 'सी-60' की 19 इकाइयां और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को अलर्ट किया.

सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओरातिजंस एम. रमेश के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की टीम बुधवार सुबह अभियान पर निकली, जबकि क्षेत्र में भारी बारिश का दौर लगातार जारी था. जंगल में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद लगभग आठ घंटे तक रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही.

चार नक्सली ढेर और भारी मात्रा में हथियार बरामद 

अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. मौके से एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल भी बरामद की गई है.

फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि इस बात की आशंका है कि क्षेत्र में अभी भी कुछ नक्सली छिपे हो सकते हैं. जिला पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बल मिलकर जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है. ऐसे में सुरक्षाबलों द्वारा चार नक्सलियों को ढेर किया जाना एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नक्सलियों पर दबाव बनाए रखने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें