मेरठ कबाड़ी बाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार कोठों पर छापा, 21 युवतियां और 10 लोग गिरफ्तार

मेरठ के कबाड़ी बाजार में पुलिस ने गुरुवार देर रात चार कोठों पर एक साथ दबिश दी. दबिश में 21 युवतियां और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Author
12 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:17 AM )
मेरठ कबाड़ी बाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार कोठों पर छापा, 21 युवतियां और 10 लोग गिरफ्तार

मेरठ के कबाड़ी बाजार में गुरुवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चार कोठों पर दबिश देकर 21 युवतियों और 10 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवकों में पांच दलाल और पांच ग्राहक शामिल हैं.

कबाड़ी बाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन से मिली शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. संस्था के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर पहले सभी कोठे बंद कराए गए थे. उस दौरान कोठा संचालिकाओं ने शपथपत्र देकर भरोसा दिलाया था कि वे देह व्यापार से दूर रहेंगी और केवल नाच-गाने की अनुमति ली गई थी. लेकिन हाल के दिनों में वहां फिर से देह व्यापार शुरू होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

40 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर 40 सदस्यीय टीम गठित की गई. देर रात हुई इस कार्रवाई में नेपाल, दार्जिलिंग और राजस्थान की रहने वाली कई महिलाएं बरामद की गईं. इनमें कुछ नाबालिग लड़कियां और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चलता रहा धंधा

छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए कि जिस स्थान पर कोठा संचालित हो रहा था, वहीं पास में पुलिस चौकी भी है. इसके बावजूद लंबे समय से यहां देह व्यापार का धंधा चलता रहा.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि चारों कोठा संचालिकाओं समेत आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन युवतियों की उम्र नाबालिग पाई गई है, उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा. बच्चों को भी सुरक्षित ठिकाने पर भेजने की व्यवस्था की गई है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें