Advertisement

जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद डाका, लाखों के जेवरात लूटे, दुकान मालिक को पीटकर किया घायल

जमशेदपुर में एक सोना-चांदी की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना से दुकानदार गुस्से में हैं. घटना सोनारी थाना क्षेत्र मं हुई है, जहां वर्द्धमान ज्वेलर्स में 6 लोग ग्राहक बनकर घुसे.

Author
03 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:19 AM )
जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद डाका, लाखों के जेवरात लूटे, दुकान मालिक को पीटकर किया घायल

जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में बुधवार दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. 

जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट

बताया गया कि छह अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और अचानक हथियार निकालकर दुकान के मालिक पंकज जैन को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने दुकान से भारी मात्रा में जेवरात और आभूषण बटोर लिए. विरोध करने पर अपराधियों ने पंकज जैन के सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की घटना 

दुकानदार को तुरंत टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने लाखों रुपए के आभूषण लूटे और फरार हो गए. हाथापाई और लूटपाट के दौरान तीन राउंड फायरिंग भी हुई, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

सूचना मिलने पर सोनारी थाना पुलिस की टीम के साथ सिटी एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी.

नाकेबंदी कर पुलिस ने शुरू की अपराधियों की तलाश

पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इसके पहले इसी जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में 24 जून की रात अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार से डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के आभूषण व नगदी लूटे थे. बाद में पुलिस ने वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें

डेढ़ माह पहले झारखंड के बोकारो के चास मोड़ स्थित एक ज्वेलर्स के यहां अपराधियों ने सरेशाम डाका डाला था और करोड़ों रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए थे. इस वारदात को बिहार के एक गिरोह ने अंजाम दिया था. दो दिन बाद वारदात में शामिल सभी अपराधियों को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें