Advertisement

लव, मैरिज, बिट्रेयल और मर्डर की रूंह कंपा देने वाली कहानी, पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा हत्यारा पति

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हुई एक हत्या ने सभी का दिल दहला दिया. यहां एक पति अपनी पत्नी का मर्डर कर उसके कटे सिर को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस के सामने पूरी वारदात कबूली, जिससे पुलिस अफसर भी हैरान रह गए.

Author
07 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:40 PM )
लव, मैरिज, बिट्रेयल और मर्डर की रूंह कंपा देने वाली कहानी, पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा हत्यारा पति
Meta AI

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है. यहां एक व्यक्ति अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करता है और फिर पत्नी का कटा हुआ सिर बाइक पर लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचता है और पुलिस के सामने पूरी वारदात कबूलता है, जिससे पुलिस अफसर भी हैरान रह जाते है. फिलहात पुलिस ने पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, ये घटना बेंगलुरु के चंदापुरा के पास स्थित हीलालगे गांव की है. आरोपी की पहचान शंकर के रूप में हुई है, जो हेन्नागारा इलाके का रहने वाला है. उसकी पत्नी मानसा हेब्बागोडी की निवासी थी. दोनों ने लव मैरिज किया था. कुछ समय पहले ही गांव में किराए का घर लेकर रहने आए थे. 

3 जून की रात शंकर काम से बाहर गया हुआ था. देर रात घर लौटा, तो हैरान रह गया. उसने अपनी पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. शंकर ने पहले दोनों की पिटाई की, जिसके बाद में गुस्से में पत्नी मानसा की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शंकर ने जो किया, उससे पुलिस भी सन्न रह गई. वह पत्नी का सिर एक बैग में डालकर अपनी बाइक पर बैठा और सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.

पुलिस के सामने हत्यारे पति का सरेंडर 
वहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि शंकर और मानसा के बीच अक्सर झगड़े होते थे. मानसा ने कई बार शंकर से अलग होने की बात कही थी. वो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी. गुरुवार की रात वह फिर से घर आई थी. दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, जो अंत में इस खौफनाक वारदात में बदल गया. 

यह भी पढ़ें

सूर्यनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय घर में मौजूद दूसरा युवक कौन था और उसकी भूमिका क्या थी. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस हिरासत में आरोपी शंकर से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें