Advertisement

बहू को कमरे में बंद कर सांप से डसवाया, वो चीखती रही और ये हंसते रहे, कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना

कानपुर में दहेज के लिए ससुरलवालों ने सारी हदें पार कर दीं. बहु को कमरे में बंद कर सांप छोड़ा और बाहर हंसते रहे. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर

Author
22 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:23 AM )
बहू को कमरे में बंद कर सांप से डसवाया, वो चीखती रही और ये हंसते रहे, कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना
Meta AI

कानपुर के कर्नलगंज इलाके में दहेज न मिलने पर ससुरालवालों की हैवानियत सामने आई है. आरोप है कि पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालवालों ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उसके पास सांप छोड़ दिया. सांप के डसने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला गंभीर हालत में किसी तरह मायके पहुंची. उसे इस हालत में देख परुजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में उसे LLR अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पीड़िता की बहन ने शनिवार को पति समेत सात ससुरालवालों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़िता की बहन का बयान

चमनगंज निवासी रिजवाना(पीड़िता की बहन) के अनुसार, उनकी बहन रेशमा की शादी 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शाहनवाज खान उर्फ अयान से हुई थी. शादी की शुरू में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद ससुरालवालों ने कमरा बनवाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की. परिवार ने बहन के ससुर के बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपये RTGS कर भेज दिए थे. बावजूद इसके ससुराल पक्ष महिला को प्रताड़ित करता रहा. 

दहेज का ताना, पांच लाख की मांग

परिवार द्वारा डेढ़ लाख रुपये देने के बाद भी पति अयान, सास शमशाद बेगम, ससुर उमर, जेठ इमरान, ननद आफरीन, अमरीन और समरीन लगातार रेशमा को कम दहेज का ताना मारते रहे और पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. ससुरालवाले और पति रेशमा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इस बीच रेशमा ने एक बेटी को जन्म दिया, जो अब तीन साल की है.

सांप छोड़ महिला को कमरे में किया बंद

आरोप है कि 19 सितंबर की रात रेशमा को उसकी बेटी से अलग कर पति और ससुरालवालों ने एक कमरे में बंद कर दिया. सुबह करीब पांच बजे उसके बिस्तर पर एक काला सांप दिखाई दिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, सांप ने उसके दाएं पैर में डस लिया. रेशमा ने चीखते हुए दरवाजा पीटना शुरू किया. कुछ देर बाद ससुरालवालों ने दरवाजा खोला तो रेशमा वहां से भागकर मायके पहुंची. वहां से उसे पहले उर्सुला और फिर LLR अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें

पीड़िता की बहन रिजवाना ने कर्नलगंज थाने में पति समेत सात ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. कर्नलगंज थाने के एसआई उग्रसेन सिंह ने बताया कि फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और घर पर कोई नहीं है. उसके स्वास्थ्य लाभ के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें