Advertisement

छत्तीसगढ़ में 61 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले-'नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर'

डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान से बात करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. आखिर ऐसे मुल्क से क्या ही बात की जाए, जो सिर्फ आतंकवादियों को संरक्षण देना जानता है. पाकिस्तान ने आज तक कुछ हासिल नहीं किया है. इसने सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों को ही संरक्षण दिया है. लेकिन, अब इस तरह के मुल्क को वैश्विक मंच पर किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

Author
15 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:14 AM )
छत्तीसगढ़ में 61 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले-'नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर'

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 61 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को मील का पत्थर बताया. उन्होंने इसका श्रेय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देते हुए कहा कि इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा. इस बार गौर करने वाली बात है कि नक्सलियों के खेमे से पोलित ब्यूरो के सदस्य ने भी मुख्यधारा में आने का फैसला किया, जिससे नक्सलियों के गिरोह को गहरी चोट पहुंची है. 

61 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन नक्सलियों के पास 21 ऑटोमेटेड समेत 56 कुल हथियार बरामद किए गए हैं. इस तरह से बड़ी संख्या में नक्सलियों ने मुख्य धारा का हिस्सा बनने का फैसला किया है, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए. आने वाले दिनों में इस सिलसिले में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी. इससे समाज में सकारात्मक माहौल पैदा होगा. ‘नक्सलवाद उन्मूलन’ को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में वापस लौट रहे

उन्होंने कहा कि गौर करने वाली बात है कि बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में वापस लौट रहे हैं, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए. अब इन नक्सलियों को इस बात का एहसास हो रहा है कि किसी भी अच्छे काम को करने के लिए मरना नहीं, बल्कि जीना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि जो नक्सली भी मुख्यधारा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित हो रहे हैं, उनका स्वागत हमारी सरकार लाल कालीन करके कर रही है. इससे समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का भाव पैदा होगा. लोगों को अपनी जान की फिक्र हो रही है. साथ ही, लोगों को इस बात का भी एहसास हो रहा है कि अपनी सकारात्मक और अच्छे रास्ते पर चलकर भी अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि नियत समय में नक्सलवाद समाप्त होगा.

छत्तीसगढ़ में 28, 29 और 30 नवंबर को होगी 'डीजी कॉन्फ्रेंस'

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 'डीजी कॉन्फ्रेंस' का आयोजन 28, 29 और 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा. इससे पहले कई अन्य राज्यों में भी डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो चुका है. इस आयोजन में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी और आगे चलकर क्या किया जाना है, इस बारे में पूरी रूपरेखा निर्धारित की जाएगी. इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान से बात करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. आखिर ऐसे मुल्क से क्या ही बात की जाए, जो सिर्फ आतंकवादियों को संरक्षण देना जानता है. पाकिस्तान ने आज तक कुछ हासिल नहीं किया है. इसने सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों को ही संरक्षण दिया है. लेकिन, अब इस तरह के मुल्क को वैश्विक मंच पर किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार 

साथ ही, उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार फिर से एनडीए को जिताने का मन बना लिया है. ऐसी स्थिति में हम लोग बिहार की जनता को संबल प्रदान करने के लिए जरूर जाएंगे. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए छत्तीसगढ़ के नेता बिहार के दौरे पर जाएंगे. हम वहां पर जाकर जनता से जुड़े मुद्दों का सहारा लेकर राजनीतिक स्थिति को एनडीए के पक्ष में करेंगे. मैं एक बात फिर से इस बात को दोहराना चाहता हूं कि प्रदेश में स्थिति हमारे पक्ष में है. जनता को एनडीए की सरकार पर पूरा भरोसा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें