Advertisement

ट्रंप बोले - मोदी मेरे अच्छे दोस्त, डील जल्द पक्की... शेयर बाजार ने मारी ऊंची छलांग

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत एक लंबे समय से अटकी हुई थी. अब जब दोनों नेताओं की तरफ से सकारात्मक बयान आए हैं, तो उम्मीद है कि ये डील जल्द पूरी हो सकती है. इसी उम्मीद के चलते शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला.

Author
10 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:33 AM )
ट्रंप बोले - मोदी मेरे अच्छे दोस्त, डील जल्द पक्की... शेयर बाजार ने मारी ऊंची छलांग
Image Credit: PM Modi - Donald Trump ( File Photo)

PM Modi - Donald Trump Share Market: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. अब इस डील को लेकर फिर से उम्मीदें जाग गई हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर पॉजिटिव संकेत दिए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए भरोसा जताया है कि ये डील जल्द पूरी हो सकती है. ट्रंप की इस पोस्ट के बाद पीएम मोदी ने भी जवाब में कहा कि भारत-अमेरिका साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. इस सकारात्मक माहौल का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा और बाजार खुलते ही जोरदार उछाल देखने को मिला.

शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत

बुधवार को जब शेयर बाजार खुला, तो सेंसेक्स ने करीब 400 अंकों की छलांग लगाई. मंगलवार को सेंसेक्स 81,101.32 पर बंद हुआ था, और बुधवार को ये 81,504.36 पर खुला और थोड़ी देर में ही 81,587.91 तक पहुंच गया. दूसरी ओर निफ्टी ने भी मजबूती दिखाई और 24,868.60 से बढ़कर 25,017 पर कारोबार की शुरुआत की. इस बढ़त की वजह सिर्फ भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद नहीं थी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे थे.

विदेशी बाजारों से भी मिले पॉजिटिव संकेत

शेयर बाजार खुलने से पहले ही विदेशी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही थी. अमेरिका में ट्रंप का बयान आने के बाद एशियाई बाजारों में भी उछाल देखा गया.

  • गिफ्ट निफ्टी 107.50 अंक बढ़कर 25,027.50 पर पहुंच गया.
  • जापान का निक्केई 174 अंक चढ़ा.
  • हांगकांग का हैंगसेंग करीब 199 अंक ऊपर रहा.
  • साउथ कोरिया का कोस्पी भी 46 अंक बढ़त में रहा.
  • इन सबका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा.

ट्रंप ने क्या कहा पीएम मोदी को लेकर?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर पोस्ट किया कि - "मैं अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार की राह में जो रुकावटें हैं, उन्हें हटाने की दिशा में बातचीत चल रही है और मुझे उम्मीद है कि इसका अच्छा नतीजा निकलेगा." इस पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मजबूत दोस्त हैं और दोनों देश मिलकर एक समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करेंगे.

तेजी से भागे ये 10 शेयर, निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न

बाजार में उछाल के बीच कई शेयरों में तेज़ी देखने को मिली. खासकर कुछ लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया:

लार्जकैप शेयरों में:
HCL Tech: 2.28% ऊपर
Tech Mahindra: 2.10% की बढ़त
TCS: 1.95% की तेजी

मिडकैप शेयरों में:
भारत फोर्ज: 4.13% उछला
एम्फेसिस: 3.79% चढ़ा
थर्मेक्स: 3.71% ऊपर
टाटा एलेक्सी: 3.30%
कोफोर्ज: 3.20% की तेजी

स्मॉलकैप शेयरों में:
सस्ता सुंदर: 20% उछाल
वेलस्पन: 10.50% चढ़ा
ICIL: 8.20% की तेजी

ट्रेड डील की उम्मीद से निवेशकों में बढ़ा भरोसा

यह भी पढ़ें

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत एक लंबे समय से अटकी हुई थी. अब जब दोनों नेताओं की तरफ से सकारात्मक बयान आए हैं, तो उम्मीद है कि ये डील जल्द पूरी हो सकती है. इसी उम्मीद के चलते शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला. अगर डील सच में फाइनल होती है, तो इसका असर लंबे समय तक बाजार और निवेशकों पर देखने को मिलेगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें