Advertisement

IMD का अलर्ट: भारी बारिश के कारण यूपी के इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद...

इस समय मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है और कई जगहों पर हालात बिगड़ सकते हैं. ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने स्कूल से समय-समय पर संपर्क में रहें और स्थानीय प्रशासन की जानकारी पर ध्यान दें.

Author
06 Aug 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:51 PM )
IMD का अलर्ट: भारी बारिश के कारण यूपी के इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद...
Image Credit:School

IMD Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इस गंभीर मौसम को देखते हुए कई राज्यों ने एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में ज़िलों के हिसाब से छुट्टियाँ घोषित की गई हैं. प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के किन जिलों में बंद हैं स्कूल?

पीलीभीत, जालौन और लखीमपुर खीरी

इन जिलों में भारी बारिश और सड़कों पर पानी भरने की वजह से 6 और 7 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

पीलीभीत में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल दो दिनों तक बंद रहेंगे.

जालौन और लखीमपुर खीरी में भी 6 अगस्त को प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे.

प्रयागराज और बनारस

इन दोनों शहरों में भी लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.

प्रयागराज में 5 से 7 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं.

बनारस में 6 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

सीतापुर और अलीगढ़

इन जिलों में मौसम को देखते हुए छुट्टियाँ आगे भी बढ़ सकती हैं.

सीतापुर में पहले 4 और 5 अगस्त को स्कूल बंद किए गए थे, लेकिन अब 6 अगस्त को भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे.

अलीगढ़ में 5 अगस्त को छुट्टी दी गई थी, लेकिन बारिश जारी रहने पर छुट्टी की अवधि बढ़ाई जा सकती है.

छात्रों और माता-पिता के लिए ज़रूरी सलाह

यह भी पढ़ें

इस समय मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है और कई जगहों पर हालात बिगड़ सकते हैं. ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने स्कूल से समय-समय पर संपर्क में रहें और स्थानीय प्रशासन की जानकारी पर ध्यान दें. स्कूल खुलने या बंद होने की जानकारी सही समय पर मिलती रहे, इसके लिए स्कूल की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड या व्हाट्सएप ग्रुप्स पर नजर रखें.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें