Advertisement

CBSE का बड़ा फैसला: इस साल 10वीं के दो बोर्ड एग्जाम, स्कूलों को भेजा नोटिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 सत्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए छात्रों की जानकारी यानी उम्मीदवारों की सूची (LoC) जमा करने को लेकर सभी स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Author
29 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:49 AM )
CBSE का बड़ा फैसला: इस साल 10वीं के दो बोर्ड एग्जाम, स्कूलों को भेजा नोटिस
source: Student (File Photo)

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 सत्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए छात्रों की जानकारी यानी उम्मीदवारों की सूची (LoC) जमा करने को लेकर सभी स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर स्कूलों ने LoC समय पर या सही तरीके से जमा नहीं की, तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. इसमें छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है या फिर उनका रिजल्ट रोका जा सकता है.

समय पर LoC जमा करना क्यों है ज़रूरी?

CBSE ने बताया है कि 2025-26 से कक्षा 10वीं के लिए पहली बार दो बार बोर्ड परीक्षा ली जाएगी. पहली परीक्षा फरवरी 2026 में करवाई जाएगी. ऐसे में स्कूलों को तय समय सीमा के भीतर छात्रों की जानकारी जमा करनी होगी. यह जानकारी इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसी डेटा के आधार पर ही छात्रों के एडमिट कार्ड, रिजल्ट, और सर्टिफिकेट तैयार किए जाते हैं. यदि डेटा गलत होगा या समय पर जमा नहीं होगा, तो छात्रों को परेशानी हो सकती है.

छात्रों की जानकारी अपलोड करना होगा पोर्टल पर

CBSE ने बताया है कि स्कूलों को हर छात्र की जानकारी जैसे  नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, और विषय (Subjects) को ध्यानपूर्वक जांच कर अपलोड करना होगा. इस साल से भारत में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए आधार कार्ड नंबर (Aadhaar ID) देना जरूरी कर दिया गया है. हालांकि, भारत के बाहर के CBSE स्कूलों को इस नियम से छूट दी गई है.

अभिभावक और छात्र करेंगे जानकारी की पुष्टि

एक बार जब स्कूल LoC अपलोड कर देंगे, तो उसके बाद CBSE ने निर्देश दिया है कि छात्रों और उनके अभिभावकों को यह डेटा चेक करके उस पर हस्ताक्षर (Signature) करना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सारी जानकारी सही है. यह अंतिम मौका होगा डेटा में सुधार करने का. एक बार जब जानकारी लॉक हो जाएगी, तो बाद में उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN) के लिए भी जरूरी निर्देश

CBSE ने यह भी कहा है कि जो बच्चे विशेष आवश्यकता (Children With Special Needs - CWSN) वाले हैं, उनका LoC सही तरीके से और ध्यानपूर्वक भरा जाए. इनके लिए अलग पोर्टल दिया गया है, जहां इनका डेटा जमा करना जरूरी है. एक बार डेटा अपलोड हो गया तो उसमें भी बदलाव की इजाजत नहीं मिलेगी.

ऑनलाइन प्रक्रिया और फीस भरना अनिवार्य

अब सारी प्रक्रिया CBSE के डिजिटल पोर्टल पर पूरी तरह ऑनलाइन की जाएगी. इसमें छात्रों की फोटो अपलोड करना, जानकारी चेक करना, ऑनलाइन फीस जमा करना और स्कूल प्रिंसिपल से अंतिम मंजूरी लेना शामिल है. स्कूलों को आखिरी तारीख से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वरना देरी के लिए उन्हें जुर्माना (Late Fee) भरना पड़ेगा.

माइग्रेशन सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन मिलेगा

यह भी पढ़ें

CBSE ने यह भी जानकारी दी है कि अब से माइग्रेशन सर्टिफिकेट रिजल्ट आने के बाद ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा. अगर किसी छात्र को हार्ड कॉपी चाहिए, तो इसके लिए अलग से अनुरोध (Request) करना होगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें