राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! RPSC ने निकाली 6500 शिक्षकों की वैकेंसी

RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025 न केवल राजस्थान के शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए भी बेहद अहम है जो लंबे समय से स्थायी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं. यदि आप पात्र हैं, तो अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और समय रहते आवेदन करें.

Author
18 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:49 AM )
राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! RPSC ने निकाली 6500 शिक्षकों की वैकेंसी

RPSC Teacher Recruitment 2025: अगर आप राजस्थान से हैं और शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर्स के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6500 पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकेंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी विस्तार से....

कौन-कौन कर सकता है आवेदन? 

RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025 में विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड तय किए गए हैं:

हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती:

इन विषयों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए, जिसमें संबंधित विषय एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल हो. इसके साथ ही उसके पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना जरूरी है.

 विज्ञान विषय:

उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकैमिस्ट्री में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक रूप से पढ़े हों। इसके साथ डिग्री/डिप्लोमा इन एजुकेशन भी होना चाहिए.

 सामाजिक विज्ञान विषय

इस कैटेगरी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन या अर्थशास्त्र में से कम से कम दो विषय पढ़े होने चाहिए. साथ ही डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन अनिवार्य है.

 उम्र सीमा और छूट का विवरण

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों, महिलाओं, और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक अधिसूचना देखें....

जानिए किस वर्ग को कितना देना होगा

1.सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) से आने वाले अभ्यर्थियों को ₹600 का आवेदन शुल्क देना होगा.

2. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), EWS, सहरिया जनजाति और दिव्यांगजनों को ₹400 शुल्क देना होगा.

 कैसे होगा चयन? पूरी प्रक्रिया जानिए

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा पर आधारित होगी. उम्मीदवारों को एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा में भाग लेना होगा. आवश्यक होने पर, आयोग उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाइजेशन का तरीका भी अपना सकता है.

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 19 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट: rpsc.rajasthan.gov.in

एक सुनहरा अवसर

यह भी पढ़ें

RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025 न केवल राजस्थान के शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए भी बेहद अहम है जो लंबे समय से स्थायी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं. यदि आप पात्र हैं, तो अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और समय रहते आवेदन करें.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें