Advertisement

Today Gold Rate: आज फिर लुढ़का सोने का भाव, गोल्ड में ₹2000 से ज्यादा की गिरावट दर्ज

सोने में निवेश या खरीद किसी बड़े निर्णय से कम नहीं है. यदि आप सोने के मौजूदा रेट, स्थानीय कीमत अंतर और निवेश की रणनीति समझकर ही कदम बढ़ाते हैं, तो आप अनावश्यक खर्च और जोखिम से बच सकते हैं.

Today Gold Rate: आज फिर लुढ़का सोने का भाव, गोल्ड में ₹2000 से ज्यादा की गिरावट दर्ज

Today Gold Rate: भारत में सोने की कीमत रोजाना की ज़रूरत बन गई है अगर आप निवेश या ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय सोने के रेट, डॉलर-विनिमय दर और स्थानीय मांग (जैसे दीवाली, धनतेरस) इन कीमतों को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं. जब वैश्विक तनाव या आर्थिक अनिश्चियता होती है, तब सोने को सेफ़-हेवेन एक्टिव मानकर उसकी मांग बढ़ती है.

आज के ताज़ा रेट 

24 कैरेट: ₹97,288 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: ₹95,754 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट: ₹78,344 प्रति 10 ग्राम
यह आंकड़े आज की कीमतों पर आधारित हैं और वक्त के साथ बदलते रहते हैं। 

अलग-अलग महानगरों में मूल्य पर अलग असर

भारत के शहरों में सोने का भाव स्थानीय टैक्स, मेकिंग चार्ज और मांग के आधार पर बदलता रहता है. चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद में 24 कैरेट सोना का भाव लगभग ₹9,797/ग्राम या ₹97,970 प्रति 10 ग्राम है. कुछ विशेष समयों पर चेन्नई जैसे शहरों में रेट्स थोड़ी तेज़ी से ऊपर-नीचे होते रहते हैं

 हाल ही में कीमतों में गिरावट क्यों?

मध्य-पूर्व में तनाव कम होने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा और ईरान-इजरायल सीजफायर की खबर से सोने की कीमतों में गिरावट आई. एमसीएक्स पर गोल्ड का फ्यूचर रेट 10 ग्राम पर लगभग ₹3,000 गिरकर ₹96,422 हो गया, जबकि WTI क्रूड में भी गिरावट दर्ज हुई .

 खरीदने से पहले क्या जानें?

महज़ सोने का रेट ही नहीं, बल्कि मेकिंग चार्ज, GST और वजन इन्वेस्टमेंट या गिफ्ट की लागत प्रभावित करते हैं.
“एमेज़ॉन पर गोल्ड बार की कीमतें IBJA रेट्स से काफी ऊपर होती हैं” निवेश का बेहतर विकल्प सोने के सिक्के या बार होते है. लेकिन कीमत में ज्‍यादा बनावट या चार्ज न रखें. शहरी क्षेत्र में विविध दुकानों के बीच रेट में कुछ अंतर हो सकते हैं, इसलिए खरीदते समय इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें.

यह भी पढ़ें

सोने में निवेश या खरीद किसी बड़े निर्णय से कम नहीं है. यदि आप सोने के मौजूदा रेट, स्थानीय कीमत अंतर और निवेश की रणनीति समझकर ही कदम बढ़ाते हैं, तो आप अनावश्यक खर्च और जोखिम से बच सकते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें