Advertisement

अब सोने के साथ चांदी पर भी लोन, RBI ने दी राहत

अब सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि घर में रखी चांदी भी आपकी आर्थिक जरूरतों में मदद करेगी. बस ध्यान रखें कि चांदी की मात्रा और लोन-टू-वैल्यू अनुपात के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

अब सोने के साथ चांदी पर भी लोन, RBI  ने दी राहत
Image Source: Social Media

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक नया नियम जारी किया है, जिसके तहत अब लोग सोने के साथ-साथ चांदी (Silver) पर भी लोन ले सकेंगे. यह सुविधा 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी. अक्सर जीवन में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, जैसे इलाज, शादी, बिज़नेस या किसी जरूरी काम के लिए. ऐसे में लोग पर्सनल लोन या गोल्ड लोन लेते हैं. अब इन्हीं विकल्पों में एक नया विकल्प जुड़ गया है - सिल्वर लोन..

कौन देगा सिल्वर लोन?

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, लगभग सभी बैंक और वित्तीय संस्थान यह सुविधा देंगे.

कमर्शियल बैंक,
स्मॉल फाइनेंस बैंक,
रीजनल रूरल बैंक (RRB),
शहरी और ग्रामीण सहकारी बैंक,

और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) व हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी अपने ग्राहकों को सिल्वर लोन देंगी.
इससे शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के लोगों को फायदा मिलेगा, क्योंकि अब जिनके पास सोना नहीं है लेकिन चांदी है, वे भी उसे गिरवी रखकर पैसा प्राप्त कर सकेंगे.

कितना चांदी गिरवी रख सकते हैं?

आरबीआई के नए नियम के अनुसार, कोई भी ग्राहक अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी के गहने और 500 ग्राम चांदी के सिक्के गिरवी रख सकता है. यानी, आप इससे ज्यादा मात्रा में चांदी गिरवी नहीं रख सकते.
आपको कितना लोन मिलेगा, यह लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात पर निर्भर करेगा. इसका मतलब है, बैंक या संस्था आपकी चांदी की वर्तमान कीमत के हिसाब से एक निश्चित प्रतिशत तक ही लोन देगी. अगर LTV अनुपात 75% है और आपकी चांदी की कीमत 1 लाख रुपये है, तो आपको अधिकतम 75,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है.

सोने पर लोन के नियम भी तय

आरबीआई ने सोने पर लोन के लिए भी लिमिट तय की है. अब कोई व्यक्ति 1 किलोग्राम सोने के गहने और 50 ग्राम सोने के सिक्के से ज्यादा गिरवी नहीं रख सकता.

क्यों है यह फैसला खास?

यह भी पढ़ें

यह फैसला आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. भारत में बहुत से परिवारों के पास चांदी के गहने, बर्तन या सिक्के होते हैं, लेकिन वे आमतौर पर घर में ही रखे रह जाते हैं. अब इन्हें बैंक में गिरवी रखकर जरूरत के समय पैसा लिया जा सकेगा. इससे लोगों को जल्दी और सुरक्षित तरीके से फंड की सुविधा मिलेगी और उन्हें महंगे ब्याज वाले पर्सनल लोन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आरबीआई का यह कदम आम जनता के लिए राहत की खबर है. अब सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि घर में रखी चांदी भी आपकी आर्थिक जरूरतों में मदद करेगी. बस ध्यान रखें कि चांदी की मात्रा और लोन-टू-वैल्यू अनुपात के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें