Advertisement

Noida Metro Extension: ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक बनेगा नया रूट, प्रेजेंटेशन हुआ पेश

नोएडा मेट्रो के विस्तार को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. सोमवार को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ) के सामने नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा दो प्रस्तावित मेट्रो रूट्स का प्रेजेंटेशन पेश किया गया

Noida Metro Extension: ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक बनेगा नया रूट, प्रेजेंटेशन हुआ पेश
Google

Noida Metro Extension: नोएडा मेट्रो के विस्तार को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. सोमवार को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ) के सामने नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा दो प्रस्तावित मेट्रो रूट्स का प्रेजेंटेशन पेश किया गया.

1. ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक नया रूट:

 यह रूट मौजूदा एक्वा लाइन का विस्तार होगा.

1. अभी एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक संचालित हो रही है.

2. प्रस्तावित विस्तार 2.6 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें दो स्टेशन शामिल होंगे: जुनपत और बोड़ाकी.

3. बोड़ाकी स्टेशन को एक मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

4. इस परियोजना की अनुमानित लागत 416 करोड़ रुपए है और इसके लिए ज़मीन एनएमआरसी को दी जाएगी.

5. एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम. के अनुसार, पूरी जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी गई है और जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है

2. बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो लिंक:

यह रूट 11.56 किलोमीटर लंबा होगा और इस पर कुल 8 स्टेशन बनेंगे:

1. बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज

2. अंतिम स्टेशन सेक्टर-142 पहले से ही तैयार है.

3. परियोजना की कुल लागत 2,254.35 करोड़ रुपए है और इसके निर्माण में करीब 5 साल लगेंगे.

4. इस लिंक से प्रतिदिन 1 से 1.25 लाख यात्रियों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें

5. डीपीआर को प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें