Advertisement

MCX: सोना और चांदी हुए सस्ते, अमेरिकी फेड की ब्याज दर कटौती के बाद गोल्ड की कीमतों में मंदी

गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दिसंबर की बैठक में ब्याज द

MCX: सोना और चांदी हुए सस्ते, अमेरिकी फेड की ब्याज दर कटौती के बाद गोल्ड की कीमतों में मंदी
Image Source: Social Media

Gold Rate: अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की. इसके बाद गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में और कटौती का कोई संकेत नहीं दिया.

निवेशकों ने भविष्य में ब्याज दरों में संभावित बदलाव पर ध्यान रखते हुए धातुओं की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगाया। MCX पर सोने का वायदा भाव 1,20,666 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 1,19,125 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. चांदी की कीमतें भी 1,46,081 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 1,45,498 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं. सुबह करीब 9:42 बजे तक सोने की कीमतों में और गिरावट आई और यह 1,18,839 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया. चांदी भी गिरकर 1,44,670 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.

वैश्विक बाजार का प्रभाव

दुनिया के अन्य बाजारों में अमेरिकी डॉलर में हल्की गिरावट के कारण सोने की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली.  स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 3,937.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 1.2% गिरकर 3,950.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
डॉलर इंडेक्स में 0.2% की गिरावट आई, जिससे अन्य मुद्रा रखने वाले निवेशकों के लिए सोना सस्ता हो गया। फेडरल रिजर्व की इस दर कटौती के बाद बेंचमार्क रेट 3.75% से 4% के दायरे में आ गया है.

निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर

यह भी पढ़ें

वैश्विक निवेशक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर भी नजर रखे हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत के परिणाम से बाजार प्रभावित हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि फेड के सतर्क रुख के कारण निवेशकों ने मुनाफा बुक किया. इसके अलावा, अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर आने वाले सकारात्मक संकेतों ने सेफ-हेवन यानी सुरक्षित निवेश की मांग को कम कर दिया. यही कारण है कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें