Advertisement

भारत का GIFT City : 49 प्रतिशत सीनियर फाइनेंशियल एक्जीक्यूटिव्स का मानना है ये ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनेगा, रिलोकेशन इंटरेस्ट 63%

GIFT City को 49% सीनियर फाइनेंशियल लीडर्स दुनिया का अगला फाइनेंशियल हब मानते हैं. PwC की 2025 रिपोर्ट में 63% कंपनियों की रिलोकेशन रुचि और टैलेंट-टेक की ताकत हाइलाइट. ये शहर भारत को ग्लोबल BFSI और इनोवेशन का सेंटर बनाएगा.

Author
29 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:17 AM )
भारत का GIFT City : 49 प्रतिशत सीनियर फाइनेंशियल एक्जीक्यूटिव्स का मानना है ये ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनेगा, रिलोकेशन इंटरेस्ट 63%

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT City) को दुनिया का अगला फाइनेंशियल हब मानते हैं 49% सीनियर फाइनेंशियल सर्विस एग्जीक्यूटिव्स. PwC इंडिया की नई रिपोर्ट 'गुजरात के GIFT City में बदलाव' में ये बात सामने आई. 63% कंपनियां वहां रिलोकेट या ऑपरेशन शुरू करने को तैयार हैं. भारत के BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) सेक्टर में GIFT City की बढ़ती ताकत इसे ग्लोबल मार्केट्स का स्ट्रैटेजिक सेंटर बना रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स और क्यों ये इतना बड़ा गेम-चेंजर है.

GIFT City का ग्लोबल जलवा

PwC इंडिया की 2025 सर्वे, जिसमें 200 बिजनेस लीडर्स शामिल थे, बताती है कि 49% एग्जीक्यूटिव्स GIFT City में हाई ग्रोथ देखते हैं. 63% कंपनियां वहां बिजनेस शिफ्ट करने को उत्सुक हैं. ये शहर फाइनेंशियल इनोवेशन, टेक और टैलेंट डेवलपमेंट का हब बन रहा है. $500 बिलियन का टारगेट और ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ता दबदबा इसे सिंगापुर-दुबई जैसा बनाएगा.

टैलेंट और टेक का धमाल

77% लीडर्स का मानना है कि GIFT City में फाइनेंशियल और टेक टैलेंट की भरमार है. लेकिन ब्लॉकचेन, क्लाउड सिक्योरिटी, रिस्क टेक्नोलॉजी और ग्लोबल रेगुलेशन में स्पेशल स्किल्स की डिमांड बढ़ रही है. PwC इंडिया के अध्यक्ष संजीव कृष्ण ने कहा, “GIFT City भारत को ग्लोबल फाइनेंस और टेक इकोसिस्टम में टॉप पर ले जा सकता है, बशर्ते टैलेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस हो. ”

फाइनेंशियल इनोवेशन का नया अड्डा

GIFT City को सिर्फ टैक्स-फ्रेंडली जोन ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट्स के लिए स्ट्रैटेजिक बेस माना जा रहा है. भारतीय और इंटरनेशनल कंपनियां यहां नए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और टेक मॉडल्स टेस्ट कर रही हैं. PwC की गायत्री पार्थसारथी ने कहा, “सही पॉलिसी और रेगुलेटरी सपोर्ट से ये शहर BFSI और टेक इनोवेशन का सेंटर बनेगा. ”

चैलेंजेस और फ्यूचर

रिपोर्ट में चैलेंजेस भी हाइलाइट हुए - टैलेंट की कमी, लाइफस्टाइल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम की मेच्योरिटी. लेकिन GIFT City का विजन साफ है - 2030 तक ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनना. बैंक्स, फिनटेक, और इंश्योरेंस कंपनियां यहां तेजी से ऑपरेशन्स बढ़ा रही हैं. ये शहर भारत को फाइनेंशियल और टेक वर्ल्ड में नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा.

GIFT City का ग्लोबल विजन

GIFT City तेजी से बैंक्स, फिनटेक और इंश्योरेंस फर्म्स का हॉटस्पॉट बन रहा है, जो भारत को ग्लोबल मार्केट में नई पहचान देगा. सही नीतियों, टैलेंट ट्रेनिंग और इन्फ्रा बूस्ट के साथ ये शहर 2030 तक दुनिया का टॉप फाइनेंशियल और टेक हब बनने को तैयार है.

GIFT City को 49% सीनियर फाइनेंशियल लीडर्स दुनिया का अगला फाइनेंशियल हब मानते हैं. PwC की 2025 रिपोर्ट में 63% कंपनियों की रिलोकेशन रुचि और टैलेंट-टेक की ताकत हाइलाइट. ये शहर भारत को ग्लोबल BFSI और इनोवेशन का सेंटर बनाएगा. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें