भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, अदाणी पोर्ट्स रहा टॉप गेनर

Adani Share: कारोबार के अंत में निफ्टी पर आईटी, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई। अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे आगे रहा।

भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, अदाणी पोर्ट्स रहा टॉप गेनर
Google

Adani Share: घरेलू बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को सपाट बंद हुए। कारोबार के अंत में निफ्टी पर आईटी, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई। अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे आगे रहा। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 1,243.90 रुपये पर बंद हुआ।आइए जानते है इस खबर को विस्तार ....

106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 33.20 रुपये की बढ़त के साथ 1,064.30 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.39 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 78,472.48 पर बंद हुआ और निफ्टी 22.55 अंकों या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 62.30 अंकों या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,170.70 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 67.80 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,125.70 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,728.65 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,639 शेयर हरे निशान और 2,329 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार के जानकारों के अनुसार, साल के आखिरी एक्सपायरी के दिन, घरेलू बाजार में दिन भर स्थिरता बनी रही, जबकि अन्य बाजारों में छुट्टियां थीं और प्रमुख घरेलू या वैश्विक ट्रिगर्स की कमी थी।

यह भी पढ़ें

ऑटो शेयरों में हाल ही में हुए सुधारों से लाभ देखा गया

ऑटो शेयरों में हाल ही में हुए सुधारों से लाभ देखा गया। सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा और कमोडिटीज सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स पैक में, अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एसबीआई और टाटा स्टील टॉप गेनर्स थे। जबकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, जोमैटो, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और रिलायंस टॉप लूजर्स थे। जानकारों ने बताया, "अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती, संभावित प्रतिकूल टैरिफ और 2025 में दरों में कटौती को देखते हुए एफआईआई आउटफ्लो और रुपये में गिरावट को लेकर चिंता बनी हुई है, जिससे बाजार में सुस्ती का रुख रहा।" विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 24 दिसंबर को 2,454.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,819.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें