अगर कोई नदी में बह जाए और शव न मिले, तो कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए पूरी प्रक्रिया

लाइफ इंश्योरेंस एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच होता है, लेकिन जब किसी की मृत्यु सामान्य तरीके से नहीं होती और शव नहीं मिलता, तो परिवार के सामने कई चुनौतियां आती हैं. ऐसे मामलों में कानून के माध्यम से मृत घोषित करवाने की प्रक्रिया अपनानी पड़ती है.

अगर कोई नदी में बह जाए और शव न मिले, तो कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए पूरी प्रक्रिया

Insurance Claim Process: आज के समय में बहुत से लोग अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए लाइफ टर्म इंश्योरेंस कराते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि यदि बीमाधारक की किसी दुर्घटना या अचानक मृत्यु हो जाए, तो उसके परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके. आमतौर पर यदि मृत्यु का प्रमाण मौजूद हो, तो बीमा कंपनी द्वारा क्लेम आसानी से दिया जाता है. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जहां व्यक्ति किसी नदी में बह जाता है, या किसी हादसे में लापता हो जाता है और उसका शव भी नहीं मिल पाता. ऐसे मामलों में बीमा क्लेम कर पाना परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

शव न मिलने पर बीमा क्लेम क्यों मुश्किल हो जाता है?

बीमा कंपनियां किसी भी लाइफ इंश्योरेंस क्लेम को तभी स्वीकार करती हैं जब व्यक्ति की मृत्यु प्रमाणित हो. इसके लिए जरूरी होता है डेथ सर्टिफिकेट. लेकिन जब शव बरामद नहीं होता, तो मौत की पुष्टि करना कानूनी रूप से कठिन हो जाता है. ऐसे मामलों में सीधे तौर पर डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा सकता, इसलिए बीमा कंपनियों को भी क्लेम पास करने में संदेह होता है. इस वजह से परिवार को कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जिससे समय और मानसिक दबाव दोनों बढ़ जाते हैं.

क्या करना होता है ऐसी स्थिति में?

यदि किसी व्यक्ति का शव नहीं मिला है, लेकिन यह आशंका है कि उसकी मृत्यु हो चुकी है, तो परिवार को पहले स्थानीय प्रशासन के सामने मृत्यु की परिकल्पना (Presumption of Death) के तहत आवेदन देना होता है. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज और सबूत जमा करने होते हैं:

पुलिस रिपोर्ट और FIR

गवाहों के बयान

लास्ट लोकेशन और घटना की जानकारी

प्रशासन या बचाव एजेंसियों (जैसे NDRF) की रिपोर्ट, अगर आपदा से जुड़ा मामला हो

लापता व्यक्ति की खोज से जुड़ी प्रक्रिया के रिकॉर्ड

यदि जांच और गवाहों के आधार पर व्यक्ति के मरने की संभावना मजबूत मानी जाती है, तो लोकल एडमिनिस्ट्रेशन उस व्यक्ति को मृत घोषित कर सकता है. इसके बाद "Declaration of Death" जारी किया जाता है, जिसे कुछ मामलों में राजपत्र (Gazette) में प्रकाशित करना पड़ता है.

कब मिल सकता है बीमा क्लेम?

यदि प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो जाती है और बीमा कंपनी को भरोसेमंद दस्तावेज दिए जाते हैं, तो बीमा क्लेम मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. खासतौर पर जब दुर्घटना से जुड़ा कोई पुख्ता प्रमाण, जैसे कि पुलिस रिपोर्ट, चश्मदीद गवाह या आपदा एजेंसियों की रिपोर्ट हो — तो बीमा कंपनियां क्लेम को मान्यता देती हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसी केस में लापता व्यक्ति की कोई जानकारी 7 साल तक नहीं मिलती है, तो भारतीय कानून के तहत उसे "कानूनी रूप से मृत" माना जा सकता है. लेकिन बीमा कंपनियां सामान्यतः इतनी देर इंतजार किए बिना भी, मजबूत प्रमाण होने पर 6 महीने से 1 साल के अंदर क्लेम स्वीकार कर सकती हैं.

क्लेम करते समय किन बातों का रखें ध्यान?

यदि आप ऐसी स्थिति में बीमा क्लेम कर रहे हैं जहां शव नहीं मिला है, तो निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें:

1.सभी दस्तावेज प्रमाणिक हों

2. पुलिस और प्रशासन से सटीक रिपोर्ट तैयार करवाएं

3. बीमा कंपनी को पूरी जानकारी और परिस्थितियां लिखित रूप में दें

4. किसी वकील या बीमा सलाहकार की मदद लें

यदि दस्तावेज सही तरीके से जमा किए गए हैं और प्रक्रिया कानूनी रूप से पूरी की गई है, तो बीमा क्लेम मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें

लाइफ इंश्योरेंस एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच होता है, लेकिन जब किसी की मृत्यु सामान्य तरीके से नहीं होती और शव नहीं मिलता, तो परिवार के सामने कई चुनौतियां आती हैं. ऐसे मामलों में कानून के माध्यम से मृत घोषित करवाने की प्रक्रिया अपनानी पड़ती है. हालांकि यह थोड़ा जटिल जरूर होता है, लेकिन सही दस्तावेज, सबूत और जानकारी से बीमा क्लेम हासिल किया जा सकता है. ऐसे मामलों में धैर्य, जागरूकता और सही सलाह की सबसे अधिक आवश्यकता होती है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें