Advertisement

Gold Rate: सोने के दाम में बड़ी गिरावट, अब गहने खरीदना हुआ और भी सस्ता

सोने और चांदी दोनों कीमती धातुओं में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है, जो न केवल घरेलू बाजार के रुझानों को दर्शाती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों की सतर्कता और आर्थिक नीतियों की अनिश्चितता को भी उजागर करती है.

16 May, 2025
( Updated: 16 May, 2025
04:44 PM )
Gold Rate: सोने के दाम में बड़ी गिरावट, अब गहने खरीदना हुआ और भी सस्ता
Google

Today Gold Rate: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में व्यापक गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू वायदा बाजार के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में नरमी देखी गई, जो निवेशकों के रुख और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों के कारण सामने आई है.

घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट

भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.04 फीसदी या 39 रुपये की गिरावट के साथ 93,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना भी 0.09 फीसदी या 80 रुपये की गिरावट के साथ 93,864 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस गिरावट के पीछे मुख्य रूप से डॉलर की मजबूती, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति की अनिश्चितता और वैश्विक निवेशकों का सतर्क रुख जिम्मेदार माना जा रहा है.

चांदी की कीमतों में भी नरमी का असर

सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी कमजोरी दर्ज की गई. MCX पर 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.06 फीसदी या 56 रुपये की गिरावट के साथ 95,859 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती नजर आई. औद्योगिक मांग में थोड़ी कमी और वैश्विक सप्लाई चेन में अस्थिरता के चलते चांदी की कीमतों पर भी दबाव बना हुआ है.

वैश्विक बाजार में सोने का रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज (COMEX) पर सोना 0.34 फीसदी या 11 डॉलर की गिरावट के साथ 3,215.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह वैश्विक हाजिर बाजार में सोना 0.68 फीसदी या 22.14 डॉलर की गिरावट के साथ 3,217.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिका में जारी महंगाई के आंकड़ों, संभावित ब्याज दरों में बढ़ोतरी और मजबूत डॉलर इंडेक्स की वजह से हुई है, जिसने निवेशकों को जोखिम भरे एसेट्स से दूर रखा है. 

चांदी की वैश्विक कीमतें भी शुक्रवार को दबाव में रहीं.  COMEX पर चांदी 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 32.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. वहीं, वैश्विक हाजिर बाजार में यह 0.78 फीसदी या 0.25 डॉलर की गिरावट के साथ 32.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नजर आई. औद्योगिक उपयोग के लिए प्रमुख मानी जाने वाली चांदी की कीमतों पर चीन और अन्य एशियाई देशों से आयात-निर्यात के कमजोर संकेतों का असर भी देखा गया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें