Advertisement

Gold Price Today सोने-चांदी के दाम में फिर गिरावट, फेस्टिव सीजन के बाद टूटी चमक

अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर हो सकता है. डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों की अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

Gold Price Today सोने-चांदी के दाम में फिर गिरावट, फेस्टिव सीजन के बाद टूटी चमक
Image Source: Social Media

घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिली। दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर 2025 में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसी वजह से डॉलर मजबूत हुआ और इसका असर कीमती धातुओं पर पड़. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.29% घटकर ₹1,21,148 प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी 0.47% की गिरावट के साथ ₹1,48,140 प्रति किलो पर खुली. शुरुआती कारोबार में यह गिरावट और बढ़ती दिखी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत नीचे

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना फिसल गया है. स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.5% गिरकर $4,004 प्रति औंस पर पहुंच गई. हालांकि, इस महीने अब तक सोना करीब 3.9% ऊपर है और लगातार तीसरे महीने बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स लगभग स्थिर रहे और $4,016.70 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे थे.

डॉलर की मजबूती से दबाव में आया सोना

कीमतों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर का मजबूत होना है. निवेशक फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर सतर्क हैं. ब्याज दरों में कटौती की संभावना घटने से निवेशक अब सुरक्षित संपत्तियों जैसे सोने से दूरी बना रहे हैं. जब डॉलर मजबूत होता है, तो सोना विदेशी निवेशकों के लिए महंगा हो जाता है. इससे सोने की मांग घटती है और कीमतों पर दबाव आता है.

फेस्टिव सीजन खत्म, खरीदार कर रहे हैं इंतजार

भारत में दिवाली और धनतेरस के बाद अब फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है. इन दिनों सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन अब खरीदारी सुस्त पड़ गई है.
ज्वैलरी कारोबारियों का कहना है कि ग्राहक अभी बाजार देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कीमतें और नीचे जाएं. ग्लोबल मार्केट की गिरावट ने भारतीय बाजार की चमक थोड़ी फीकी कर दी है.

देशभर में आज का सोने का रेट

नीचे कुछ प्रमुख शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की आज की कीमतें दी गई हैं -
शहर    24 कैरेट (₹/ग्राम)    22 कैरेट (₹/ग्राम)

चेन्नई    ₹12,328    ₹11,300
मुंबई    ₹12,268    ₹11,245
दिल्ली    ₹12,283    ₹11,260
कोलकाता    ₹12,268    ₹11,245
बेंगलुरु    ₹12,268    ₹11,245
हैदराबाद    ₹12,268    ₹11,245
केरल    ₹12,268    ₹11,245
पुणे    ₹12,268    ₹11,245
वडोदरा    ₹12,273    ₹11,250
अहमदाबाद    ₹12,273    ₹11,250 


निवेशकों के लिए सलाह

यह भी पढ़ें

अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर हो सकता है. डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों की अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें