Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट के साथ चांदी के दाम भी हुए कम; जानिए 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट

आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है.10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट कम हो गया है, वहीं चांदी के भाव भी नीचे आए हैं. निवेशक और खरीददार दोनों के लिए यह समय सोने चांदी खरीदने का लाभकारी अवसर हो सकता है.

Author
25 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:18 AM )
Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट के साथ चांदी के दाम भी हुए कम; जानिए 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट

त्योहारों के बाद सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिवाली की रौनक के बाद सोने और चांदी की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है. शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद आज 25 अक्टूबर को दोनों धातुओं के दामों में गिरावट दर्ज की गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मुनाफावसूली और सप्लाई चेन के सामान्य होने से यह गिरावट आई है. आइए जानते हैं आज के ताजा रेट्स और शहरवार भाव.

सोने के दामों में 1,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट

देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹1,000 से अधिक घटकर ₹1,24,510 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कल यह ₹1,25,600 के आसपास कारोबार कर रहा था. इसी तरह, 22 कैरेट सोना ₹1,14,140 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. यह गिरावट निवेशकों की मुनाफावसूली और अमेरिकी डॉलर की मजबूती से जुड़ी बताई जा रही है.

  • 24 कैरेट सोना: ₹1,24,510 प्रति 10 ग्राम (पिछले दिन से ₹1,090 की गिरावट)
  • 22 कैरेट सोना: ₹1,14,140 प्रति 10 ग्राम (पिछले दिन से ₹1,000 की गिरावट)
  • 18 कैरेट सोना: ₹91,312 प्रति 10 ग्राम (अनुमानित, 75% प्योरिटी के आधार पर)

1,500 रुपये प्रति किलो घटी कीमत

सोने के साथ चांदी के दामों में भी नरमी का दौर चल रहा है. आज चांदी का भाव ₹1,500 घटकर ₹1,54,900 प्रति किलोग्राम पर आ गया. पहले लंदन और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी की कमी से भाव चढ़े थे, लेकिन अब वैश्विक सप्लाई सामान्य होने से रेट नीचे आए हैं.

  • चांदी (999 फाइन): ₹1,54,900 प्रति किलोग्राम (पिछले दिन से ₹1,700 की गिरावट)
  • 300 ग्राम चांदी: ₹46,470 

प्रमुख शहरों में आज के सोने-चांदी के रेट

कीमतें स्थानीय टैक्स, मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स के मार्जिन के आधार पर थोड़ी भिन्न हो सकती हैं. यहां कुछ प्रमुख शहरों के रेट दिए गए हैं :

क्यों गिर रहे हैं दाम?

वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.93% गिरकर $4,087.55 प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी $48.12 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.50% नीचे $4,124.99 पर बंद हुआ. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-चीन तनाव कम होने और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीतियों से निवेशक सोने से दूर हो रहे हैं. भारत में आयात शुल्क और डॉलर-रुपया विनिमय दर भी भावों को प्रभावित कर रही है.

क्या अभी सोना-चांदी खरीदना सही?

गिरते भावों के बीच अगर आप निवेश या गहने खरीदने की सोच रहे हैं, तो हॉलमार्क्ड ज्वेलरी चुनें. छोटे निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या ईटीएफ बेहतर विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, बाजार की अस्थिरता को देखते हुए विशेषज्ञ सलाह लेना उचित रहेगा. अगले सप्ताह फेड की मीटिंग पर नजर रखें, जो भावों को और प्रभावित कर सकती है. यह गिरावट उपभोक्ताओं के लिए राहत की सांस है, लेकिन लंबे समय के निवेशकों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. अधिक अपडेट्स के लिए बने रहें.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें