FD Rates: RBI के फैसले के बाद ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, तुरंत कर लें चेक

इस महीने के शुरुआती हफ्ते में RBI द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद, हाल के दिनों में कई सरकारी बैंकों ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इस रिपोर्ट में हम आपको FD पर सबसे अधिक ब्याज देने वाले सरकारी बैंकों के बारे में बताएगें.

Author
22 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:42 AM )
FD Rates: RBI के फैसले के बाद ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, तुरंत कर लें चेक

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक लोकप्रिय निवेश का विकल्प है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि FD में निवेश कभी डूबता नहीं और एक निश्चित समय के बाद आपको ब्याज के साथ आपकी पूरी रकम वापस मिल जाती है. इस महीने के शुरुआती हफ्ते में RBI द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद, हाल के दिनों में कई सरकारी बैंकों ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है. आज हम आपको FD पर सबसे अधिक ब्याज देने वाले सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक द्वारा 366 दिनों की FD पर 7.15 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है. वहीं, एक साल के लिए 6.25 प्रतिशत, 3 साल के लिए 6.3 प्रतिशत और 5 साल के लिए 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.

इंडियन ओवरसीज बैंक 444 दिनों की FD पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, एक साल की FD पर 6.70 प्रतिशत, तीन साल की FD पर 6.30 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.30 प्रतिशत की ब्याज दर बैंक द्वारा दी जा रही है.

पंजाब एंड सिंध बैंक 444 दिनों की FD पर 7.05 प्रतिशत, एक साल की FD पर 6.10 प्रतिशत, तीन साल की FD पर 6.00 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.35 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है.

बैंक ऑफ इंडिया 999 दिनों की ग्रीन FD पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है. वहीं, एक साल की FD पर 6.50 प्रतिशत, दो साल की FD पर 6.25 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.00 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है.

यह भी पढ़ें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2 से अधिक और 3 साल से कम की FD पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है. इसके अलावा बैंक 1111 दिनों, 2222 दिनों और 3333 दिनों की FD पर 7 प्रतिशत की ब्याज दे रही है. वहीं, एक साल की FD पर 6.70 प्रतिशत, तीन साल की FD पर 6.75 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें