Advertisement

World Photography Day 2025 भारत की ये 5 जगहें हैं फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट, कर लें ट्रैवलिंग की तैयारी

क्या आप जानते हैं भारत में ऐसी जगहें हैं, जहाँ हर तस्वीर किसी पोस्टकार्ड जैसी लगती है? इस वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर हम आपको ले चलेंगे उन पांच लोकेशन्स पर, जहाँ कैमरे का हर क्लिक बन जाता है जादू.

Author
19 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:16 AM )
World Photography Day 2025 भारत की ये 5 जगहें हैं फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट, कर लें ट्रैवलिंग की तैयारी
World Photography Day हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है. यह दिन सिर्फ तस्वीरें लेने तक सीमित नहीं है, बल्कि फोटोग्राफर्स के लिए क्रिएटिविटी और ट्रैवलिंग का उत्सव भी है. अगर आप भारत में हैं और इस दिन कुछ खास करने का सोच रहे हैं, तो ये 5 जगहें आपके कैमरे और दिल दोनों को खुश कर देंगी.

कश्मीर – फोटोग्राफर्स का स्वर्ग

कश्मीर की वादियाँ और झीलें दुनिया भर के फोटोग्राफर्स को आकर्षित करती हैं.

  • शहर और प्राकृतिक नज़ारे: श्रीनगर की डल झील, पहलगाम की हरियाली, और सोनमर्ग की बर्फीली चोटियां.
  • विशेष टिप: सुबह के समय हाउसबोट और कोहरे में झील के फोटो लें, अद्भुत नजारा मिलता है. 

राजस्थान – रंगों और संस्कृति का संगम

राजस्थान सिर्फ महलों और किलों के लिए ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए भी परफेक्ट है.

  • शहर और दृश्य: जयपुर के हवा महल, उदयपुर की लेकसिटी, और जैसलमेर का सुनहरा किला.
  • मानव स्पर्श: यहां के लोकल लोग और त्यौहार तस्वीरों में जान डाल देते हैं.

हिमाचल प्रदेश – पहाड़ों की ताजगी 

हिमाचल प्रदेश में हर कोना प्राकृतिक फोटोशूट का हिस्सा बन सकता है.

  • लोकेशन्स: मनाली, शिमला और स्पीति घाटी.
  • सुझाव: सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पहाड़ी नज़ारे सबसे शानदार लगते हैं.

केरल – हरियाली और बैकवॉटर्स

“God’s Own Country” केरल में पानी और हरियाली का अद्भुत मिश्रण मिलता है.

  • लोकेशन्स: मुन्नार की चाय की बागान, अलेप्पी के बैकवॉटर्स.
  • अनुभव: हाउसबोट की सवारी और लोकल लोगों के जीवन को कैमरे में कैद करना यादगार रहेगा.

लद्दाख – शांति और साहस का अनुभव

लद्दाख की ठंडी वादियाँ और बर्फीले दृश्य फोटोग्राफर्स को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

  • लोकेशन्स: पांगोंग झील, खारदुंग ला पास, और त्सो मोरीरी. 
  • विशेष टिप: शॉर्ट ट्रिप्स और लो-कॉर्नर शॉट्स से आपको प्रोफेशनल लुक मिलेगा.

फोटोग्राफी का असली मज़ा

भारत में ये 5 जगहें सिर्फ खूबसूरत दृश्य नहीं देतीं, बल्कि यात्रा का अनुभव और स्थानीय संस्कृति भी कैमरे में कैद होती है. World Photography Day पर ये जगहें आपके लिए यादगार पल और शानदार फोटो ऑपर्च्युनिटी लेकर आती हैं.
टिप्स:

  • हमेशा सुबह और शाम के “Golden Hour” में शूट करें.
  • लोकल संस्कृति और लोगों का सम्मान करें.
  • सोशल मीडिया पर फोटो साझा करने से पहले लोकेशन और अनुमति का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें