सुकून की नींद के लिए अब लोग कर रहे ट्रैवल...क्या है 'स्लीप टूरिज्म' का नया ट्रेंड? भारत में इसके लिए कहां जाएं

स्लीप टूरिज्म, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, एक ऐसी यात्रा है जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर नींद प्राप्त करना है. यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो नींद की गुणवत्ता में सुधार चाहते हैं, अनिद्रा (Insomnia) से जूझ रहे हैं, या बस एक ऐसी जगह पर आराम करना चाहते हैं जहाँ उन्हें गहरी, शांतिपूर्ण नींद मिल सके. इसमें आमतौर पर ऐसे होटल, रिसॉर्ट्स या वेलनेस सेंटर शामिल होते हैं जो नींद-केंद्रित सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे साउंडप्रूफ रूम, कंफर्टेबल बिस्तर, खास तकिए, हर्बल टी, योग, मेडिटेशन और नींद सुधारने वाले सेशंस.

सुकून की नींद के लिए अब लोग कर रहे ट्रैवल...क्या है 'स्लीप टूरिज्म' का नया ट्रेंड? भारत में इसके लिए कहां जाएं

भागदौड़ भरी जिंदगी, लगातार बढ़ती स्क्रीन टाइम और शहरी शोरगुल ने आधुनिक जीवनशैली में एक नई समस्या को जन्म दिया है - नींद की कमी. जहाँ पहले लोग एडवेंचर, संस्कृति या आराम के लिए यात्रा करते थे, वहीं अब एक नया ट्रेंड तेज़ी से उभर रहा है: स्लीप टूरिज्म (Sleep Tourism). जी हाँ, अब दुनिया भर में लोग सिर्फ सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए यात्रा कर रहे हैं. आख‍िर क्या है इस नए टूरिज्म का राज और कहाँ मिल सकता है इसका मज़ा?

क्या है स्लीप टूरिज्म?

स्लीप टूरिज्म, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, एक ऐसी यात्रा है जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर नींद प्राप्त करना है. यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो नींद की गुणवत्ता में सुधार चाहते हैं, अनिद्रा (Insomnia) से जूझ रहे हैं, या बस एक ऐसी जगह पर आराम करना चाहते हैं जहाँ उन्हें गहरी, शांतिपूर्ण नींद मिल सके. इसमें आमतौर पर ऐसे होटल, रिसॉर्ट्स या वेलनेस सेंटर शामिल होते हैं जो नींद-केंद्रित सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे साउंडप्रूफ रूम, कंफर्टेबल बिस्तर, खास तकिए, हर्बल टी, योग, मेडिटेशन और नींद सुधारने वाले सेशंस. 

नींद की समस्‍या से जूझने वाले लोग दुनिया में बहुत हैं. ऐसे में लोग अब घूमने फिरने के अलावा सोने और मेंटल स्‍ट्रेस दूर करने के लिए भी ट्रैवल करना पसंद करने लगे हैं. इसी वजह से स्‍लीप टूर‍िज्‍म ट्रेंड करने लगा है. आज के इस आर्टिकल में आपको स्‍लीप टूर‍िज्‍म से जुड़े फायदों के बारे में पता लगेगा, साथ ही ये भी पता लगेगा क‍ि आप क‍िन जगहों पर स्लीप टूरिज्म का मज़ा ले सकते हैं.

स्लीप टूरिज्म के लिए बेस्ट जगहें 

उत्‍तराखंड स्लीप टूरिज्म के लिए लोगों को खूब पसंद आता है. आप ऋषिकेश जिसे योग नगरी के तौर पर जाना जाता है, से लेकर औली, नैनीताल, मसूरी, चोपता और चकराता जैसी जगहों पर जा सकते हैं जहाँ आपको खूबसूरत नज़ारों के साथ साथ भरपूर नींद का आनंद भी मिलेगा. 
हिमाचल प्रदेश भी स्‍लीप टूर‍िज्‍म के ल‍िए बेस्‍ट ऑप्शन है. हिमाचल को स्लीपिंग स्टेट के नाम से भी जाना जाता है. 
साउथ की ओर मुन्नार, वायनाड और कूर्ग भी बेहतरीन विकल्प है. 
इनके अलावा साउथ गोवा के गांव भी अब स्लीप टूरिज्म के हॉटस्पॉट बन रहे हैं. यहाँ आपको मिलेंगे आयुर्वेद रिसॉर्ट्स और मड स्पा सेंटर्स जहाँ लोग आना खूब पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

स्लीप टूरिज्म सिर्फ एक नया ट्रेंड नहीं, बल्कि आधुनिक जीवनशैली की बढ़ती जरूरत का जवाब है. यह उन लोगों के लिए एक वरदान है जो अच्छी नींद के महत्व को समझते हैं और उसके लिए निवेश करने को तैयार हैं. अगर आप भी लगातार नींद की समस्या से जूझ रहे हैं या बस एक गहरी, सुकून भरी नींद चाहते हैं, तो स्लीप टूरिज्म एक ऐसा विकल्प हो सकता है जिसे आपको आजमाना चाहिए. अपने लिए एक शांतिपूर्ण जगह चुनें और सुकून की नींद का मज़ा लें.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें