मॉनसून में घूमें भारत की ये शानदार जगहें, प्रकृति की खूबसूरती से हो जाएंगे मंत्रमुग्ध!

मॉनसून में घूमने का अपना अलग ही मजा है. प्रकृति अपने पूरे शबाब पर होती है और हर तरफ हरियाली और पानी दिखाई देता है. अगर आप भी इस मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं. बस अपनी यात्रा की योजना बनाते समय मौसम की जानकारी रखना न भूलें और सुरक्षित रहें.

मॉनसून में घूमें भारत की ये शानदार जगहें, प्रकृति की खूबसूरती से हो जाएंगे मंत्रमुग्ध!

मॉनसून की पहली फुहारें धरती को एक नई ताजगी से भर देती हैं. चारों ओर हरियाली छा जाती है और मौसम इतना मनमोहक हो जाता है कि घर में बैठे रहना मुश्किल है. अगर आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत में ऐसी कई शानदार जगहें हैं जिनका मॉनसून में सौंदर्य और भी निखर उठता है. तो आइए जानते हैं भारत की उन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप मॉनसून का भरपूर आनंद उठा सकते हैं:

केरल
केरल जिसे God's Own Country भी कहा जाता है, मॉनसून में और भी खूबसूरत हो जाता है. यहां के backwaters, चाय के बागान और पश्चिमी घाट बारिश की बूंदों से धुलकर और भी मनमोहक लगते हैं. मॉनसून आयुर्वेदिक उपचार और कायाकल्प के लिए बेहतरीन समय माना जाता है. यहां के शांत बैकवाटर्स में नाव की सवारी और मुन्नार के चाय बागानों का नज़ारा मॉनसून में विशेष रूप से आनंददायक होता है.

कर्नाटक 
भारत का 'स्‍कॉटलैंड' कहे जाने वाला कूर्ग बरसात के दिनों में हरियाली से भर जाता है. इस मौसम में आप यहां कॉफी के बागान, झरने और हरे-भरे जंगलों की सैर कर सकते है जो आपकी ट्रिप को अविस्मरणीय बना देगा. 

मेघालय
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, मेघालय बादलों का घर है और मॉनसून के दौरान इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है, जिससे झरने पूरे वेग से बहते हैं और हरी-भरी वादियां और भी जीवंत हो उठती हैं. चेरापूंजी और मौसिनराम जैसे स्थान दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाकों में से हैं. यहां के लिविंग रूट ब्रिज और झरनों का नज़ारा मॉनसून में अद्भुत होता है.

उदयपुर
राजस्थान, जो आमतौर पर अपनी गर्मी के लिए जाना जाता है, मॉनसून में एक अलग ही रूप दिखाता है, खासकर उदयपुर. बारिश की बूंदें यहां की झीलों को और भर देती हैं और आसपास की हरियाली मन को शांत करती है. मॉनसून में उदयपुर की पिछोला झील, फतेह सागर झील और जग मंदिर का नज़ारा बहुत रोमांटिक होता है. इस समय यहां पर्यटकों की भीड़ भी कम होती है, जिससे शांति से घूमने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें

मॉनसून में घूमने का अपना अलग ही मजा है. प्रकृति अपने पूरे शबाब पर होती है और हर तरफ हरियाली और पानी दिखाई देता है. अगर आप भी इस मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं. बस अपनी यात्रा की योजना बनाते समय मौसम की जानकारी रखना न भूलें और सुरक्षित रहें. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें