दिल्ली की गर्मी से चाहिए राहत ? ये हैं 6 बेस्ट हिल स्टेशन वीकेंड गेटवे

दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से राहत चाहिए? तो दो दिन की छुट्टी लेकर निकल पड़िए दिल्ली के पास मौजूद 6 खूबसूरत और ठंडी हिल स्टेशनों की सैर पर. मसूरी से लेकर ऋषिकेश तक, जानिए कौन-कौन सी जगहें आपकी थकान और गर्मी दोनों दूर कर सकती हैं.

Author
19 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:52 AM )
दिल्ली की गर्मी से चाहिए राहत ? ये हैं 6 बेस्ट हिल स्टेशन वीकेंड गेटवे
क्या आप भी दिल्ली की तपती गर्मी और भागदौड़ भरी जिंदगी से थक गए हैं?
अगर हां, तो छोटा सा बैग पैक करें और निकल पड़ें दिल्ली से सटे कुछ ऐसी जगहों पर जहां आपको मिलेंगी ठंडी हवाएं, हरी-भरी वादियां और सुकून भरे पल. महज दो दिन की छुट्टी में आप इन जगहों पर प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं.

कुछ ही घंटों में पहुंचें सर्द मौसम की गोद में

दिल्ली से चंद घंटे की सफर तय करते ही आप पहुंच जाएंगे कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स पर जो गर्मी में भी ठंडक और ताजगी से भरपूर हैं. आइए, जानते हैं उन शानदार डेस्टिनेशन्स के बारे में, जो चिलचिलाती गर्मी में भी आपको देंगे ठंडक का अहसास.

मसूरी: उत्तराखंड की वादियों में बसा मसूरी 'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से जाना जाता है. दिल्ली से महज 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह हरे-भरे पहाड़ों, ठंडी हवाओं और बादलों से घिरे वातावरण के लिए मशहूर है. यहां से दिखता बर्फ से ढका हिमालय का नजारा पर्यटक का दिल जीत लेता है.

लैंसडाउन: कम भीड़भाड़ और शांत वातावरण के लिए लैंसडाउन भी एक बेहतरीन विकल्प है. दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित यह हिल स्टेशन जंगल, लोकल संस्कृति और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. यहां की ताजी हवा और हरियाली आपके मन को सुकून देगी.

कसौली: हिमाचल प्रदेश का यह छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत टाउन दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है. कसौली में नीला आसमान, साफ हवा और चारों ओर फैली हरियाली आपको शहरी जिंदगी के तनाव से दूर ले जाती है. पहाड़ियों के बीच बसा यह शांत शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

नैनीताल: दिल्ली से नैनीताल पहुंचना काफी आसान है. दिल्ली से यहां की दूरी करीब 300 किलोमीटर है. नैनीताल की नैनी झील में बोटिंग का मजा लेना गर्मियों में एक खास अनुभव होता है. दिल्ली की तुलना में यहां का तापमान काफी ठंडा होता है. नैनीताल पहुंचने के दौरान रास्ते में भी आपको मनमोहक प्राकृतिक नजारे, जैसे पहाड़, झरने देखने को मिलेंगे.

भीमताल: ट्रैकिंग, बोटिंग और खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड का भीमताल भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. नैनीताल से थोड़ी दूरी पर स्थित यह जगह कम भीड़ और ज्यादा प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है.

ऋषिकेश: दिल्ली से महज 250 किलोमीटर की दूरी पर बसा ऋषिकेश न केवल आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसे कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. गर्मी में यहां की ठंडी हवा और गंगा किनारे बैठना हर सैलानी के लिए एक यादगार अनुभव बन जाता है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें