Advertisement

मानसून ट्रैवल स्पेशल: नॉर्थ इंडिया की ये 5 रोड ट्रिप्स कर देंगी आपका बरसाती सफर बेहद रोमांचक, तो फिर देर किस बात की...निकल पड़िए

अगर आपको लगता है कि आपने पहाड़ों और झीलों की सारी खूबसूरती देख ली है, तो इन मानसून रोड ट्रिप्स में आपका इंतज़ार कर रही हैं कुछ ऐसी झलकियाँ जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. अगली बार जब बारिश की बूँदें खिड़की पर दस्तक दें, तो सिर्फ कॉफी पीने तक सीमित न रहें स्टेयरिंग संभालें और निकल पड़ें इन रोमांचक रास्तों की ओर.

23 Aug, 2025
( Updated: 23 Aug, 2025
11:43 AM )
मानसून ट्रैवल स्पेशल: नॉर्थ इंडिया की ये 5 रोड ट्रिप्स कर देंगी आपका बरसाती सफर बेहद रोमांचक, तो फिर देर किस बात की...निकल पड़िए

बरसात का मौसम वैसे ही ताजगी और रूमानी अहसास लेकर आता है. जब बारिश की बूँदें सड़क पर गिरती हैं और पहाड़ों के बीच से गुजरती ठंडी हवाएँ चेहरे को छूती हैं, तब रोड ट्रिप का मज़ा दोगुना हो जाता है. नॉर्थ इंडिया में मानसून के दौरान कई ऐसी जगहें हैं, जहां की सैर आपकी थकान मिटाकर दिल को सुकून और सफर को रोमांचक बना देगी. अगर आप इस मानसून कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 5 रोड ट्रिप्स आपकी ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए.

दिल्ली से मसूरी रोड ट्रिप कैसे प्लान करें?

बारिश में “क्वीन ऑफ हिल्स” का असली जादू : दिल्ली से मसूरी का सफर मानसून में बेहद रोमांचक होता है. बादलों के बीच लिपटी सड़कें, झरनों से बहता पानी और हरी-भरी वादियाँ इस सफर को यादगार बना देती हैं. करीब 280 किमी की इस ड्राइव में आप देहरादून के खूबसूरत नज़ारे भी देख सकते हैं.

चंडीगढ़ से मनाली ट्रिप - बर्फीली चोटियों और झरनों का संगम

बारिश के मौसम में मनाली का सफर किसी जन्नत से कम नहीं. चंडीगढ़ से मनाली की करीब 300 किमी की रोड ट्रिप में आपको झरनों का शोर, धुंध में ढके पहाड़ और बीहड़ रास्तों का एडवेंचर सब कुछ मिलेगा. मानसून में यहां का नज़ारा और भी मोहक हो जाता है.

दिल्ली से नैनीताल ट्रिप - एडवेंचर और नेचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

अगर आप शांत और रोमांटिक सफर चाहते हैं, तो मानसून में नैनीताल सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है. करीब 320 किमी की इस ड्राइव में आप हल्द्वानी और काठगोदाम की पहाड़ी वादियों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. बारिश के बाद झीलों में पानी का बढ़ना और चारों ओर हरियाली आपके सफर को और खूबसूरत बना देता है.

शिमला से स्पीति वैली ट्रिप : एडवेंचर और नेचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

स्पीति वैली का सफर मानसून में थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन रोमांचक भी उतना ही. शिमला से शुरू होने वाली यह रोड ट्रिप पहाड़ों, बर्फ से ढकी चोटियों और कच्चे रास्तों के बीच आपको अलग ही अनुभव देती है. साहसिक यात्रियों के लिए यह मानसून रोड ट्रिप बेस्ट है.

जम्मू से श्रीनगर - बारिश में जन्नत-ए-कश्मीर का नज़ारा

मानसून में श्रीनगर का सफर ऐसा है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. जम्मू से श्रीनगर की ड्राइव में हरे-भरे मैदान, चिनार के पेड़, और धुंध से ढकी वादियाँ आपके दिल को मोह लेंगी. बारिश के मौसम में डल झील का नज़ारा आपको ज़िंदगीभर याद रहेगा.

मानसून और रोड ट्रिप्स का अनोखा संगम

बरसात का मौसम वैसे तो हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन जब इसे रोमांचक रोड ट्रिप्स के साथ जोड़ा जाए तो यह और भी यादगार बन जाता है. नॉर्थ इंडिया की वादियाँ, झीलें, झरने और पहाड़ बारिश की बूँदों से निखर उठते हैं और सफर को किसी फिल्मी दृश्य जैसा बना देते हैं.

इस मानसून सफर को कैसे बनाएं यादगार

यह भी पढ़ें

चाहे आप रोमांस की तलाश में हों, एडवेंचर का मज़ा लेना चाहते हों या फिर सिर्फ नेचर की गोद में सुकून पाना चाहते हों—ये 5 रोड ट्रिप्स हर ट्रैवलर के लिए परफेक्ट हैं. बारिश के मौसम में इन रास्तों पर निकलने से न केवल मन तरोताज़ा हो जाता है बल्कि ज़िंदगी की भागदौड़ से भी थोड़ी राहत मिलती है. तो इस मानसून, छाता और कैमरा साथ लें, गाड़ी स्टार्ट करें और निकल पड़ें उस सफर की ओर जो आपको हर मोड़ पर नई यादें और अनोखे नज़ारे तोहफ़े में देगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें