Advertisement

जल्द शुरू हो रही भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन यात्रा, डीलक्स AC ट्रेन से मिलेगा अद्भुत अनुभव; जानें कैसे करें बुकिंग

भारतीय रेलवे की तरफ से भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से 28 जून 2025 से शुरू हो रही है. जहां आपको भारत-गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा का एक अलग अनुभव मिलने वाला है. अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और इसका अनुभव लेना चाहते हैं, तो आप यात्रा की बुकिंग के लिए www.irctctourism.com/bharatgaurav पर विजिट कर सकते हैं.

जल्द शुरू हो रही भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन यात्रा, डीलक्स AC ट्रेन से मिलेगा अद्भुत अनुभव; जानें कैसे करें बुकिंग

अगर आप भी यात्रा करने के शौकीन हैं, तो भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर आपके जीवन की सबसे सुगम,अनोखी और यादगार यात्रा बनने वाली है. अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी से हटकर थोड़ा सा समय निकालकर  इस यात्रा का आनंद जरूर उठाएं. इसकी शुरुआत भारत-गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से 28 जून 2025 से शुरू हो रही है. कमाल की बात यह है कि इस यात्रा में आपको पूर्वोत्तर भारत की आध्यात्मिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए भूटान के स्थलों का एक अलग अनुभव मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि आप इस यात्रा का हिस्सा कैसे बन सकते हैं. इसकी बुकिंग प्रकिया क्या कुछ है और रास्ते में किन- किन पड़ावों से आपको गुजरना पड़ेगा?

पहला पड़ाव प्राचीन पवित्र मां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन

बता दें कि इस यात्रा का पहला पड़ाव असम का गुवाहाटी महानगर होगा, जहाँ सभी यात्री नीलांचल पहाड़ियों में स्थित प्राचीन और पवित्र मां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन करेंगे. यह मंदिर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है और देवी उपासकों के लिए श्रद्धा का केंद्र है.

यात्रा का अगला पड़ाव 'पूर्व का स्कॉटलैंड’

पवित्र मां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के बाद यात्रा का अगला पड़ाव शिलांग की ओर बढ़ेगा. जहां आपको ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहे जाने वाले खूबसूरत जगहों का अनुभव मिलेगा. यहाँ यात्री प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता का आनंद लेंगे. इसके बाद चेरापूंजी की एक दिवसीय यात्रा कराई जाएगी. जहाँ ‘सेवन सिस्टर्स जलप्रपात’, ‘नोहकलिकाई फॉल्स’ और ‘एलिफेंट फॉल्स’ जैसे विख्यात प्राकृतिक स्थल यात्रियों को मंत्रमुग्ध करेंगे. इसके बाद सभी यात्री शिलांग वापस लौटेंगे. 

सड़क मार्ग के जरिए करेंगे भूटान में प्रवेश

शिलांग के बाद सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हासीमारा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सड़क मार्ग द्वारा भूटान में प्रवेश करेंगे. यहां सभी फुंटशोलिंग के रास्ते थिंपू पहुंचेंगे. थिंपू पहुँचने के बाद यात्रियों को आसपास के वातावरण को जानने और स्थानीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी यहीं होगी. 

मन को मोहने वाले कई स्थलों को देखने का मिलेगा मौका 

बता दें कि आपको थिंपू में स्थानीय महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा. जिसमें मोतीथांग चिड़ियाघर, नेशनल लाइब्रेरी, पारंपरिक चित्रकला विद्यालय, हस्तशिल्प बाज़ार और भव्य चोए द्ज़ोंग जैसे स्थल शामिल हैं. इसके बाद यह यात्रा हिमालय की बर्फीली चोटियों से होते हुए ऐतिहासिक दोचू ला दर्रा के माध्यम से पुनाखा की ओर बढ़ेगी. पुनाखा में यात्री प्रसिद्ध पुनाखा द्ज़ोंग देखेंगे, जो फो चू (पुरुष नदी) और मो चू (स्त्री नदी) के संगम पर स्थित है और भूटान के सबसे सुंदर व विशाल द्ज़ोंग में से एक माना जाता है. 

पारो में सम्पन्न होगी यात्रा

आपकी इस यात्रा का अंतिम चरण पारो में सम्पन्न होगा, जो अपनी सीढ़ीनुमा धान के खेतों, पारंपरिक फार्महाउसों और गहन आध्यात्मिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां आपको यात्रा के दौरान लामपेरी रॉयल बॉटनिकल पार्क, भूटान की UNESCO टेंटेटिव सूची में शामिल तामचोग ल्हाखांग आयरन ब्रिज, विश्वप्रसिद्ध टाइगर्स नेस्ट मठ (तकत्संग ल्हाखांग) और भूटान का राष्ट्रीय संग्रहालय देखने को मिलेगा, जो इस हिमालयी राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रदान करता है.

भूटान के राष्ट्रीय खेल का भी अनुभव कराया जाएगा

आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए भूटान के राष्ट्रीय खेल तीरंदाजी (आर्चरी) का भी अनुभव कराया जाएगा, साथ ही पारंपरिक हॉट स्टोन बाथ में विश्राम की भी सुविधा दी जाएगी. इसके बाद यात्रियों का समूह भूटान से विदा लेकर भारत लौटेगा और अगले दिन दिल्ली पहुंचेगा. 

कैसे करें यात्रा की बुकिंग

यह भी पढ़ें

अगर आप भी इस टूर पैकेज के जरिए यात्रा करना चाहते हैं. तो इसमें आपको 3-स्टार श्रेणी के होटलों में रात्रि विश्राम, सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, शुद्ध शाकाहारी भोजन, ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इस टूर की अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.irctctourism.com/bharatgaurav पर विजिट कर सकते हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें