Advertisement

गर्मियों में कार का AC क्यों देता है धोखा? इन 5 टिप्स से पाएं बर्फ जैसी ठंडक

गर्मी के मौसम में कार का AC आपकी राहत का सबसे अहम साधन बन जाता है. लेकिन अगर आप लापरवाही बरतें तो यह सुविधा भी परेशानी बन सकती है. इसलिए ऊपर बताए गए पांच सरल लेकिन बेहद असरदार टिप्स को अपनाकर आप गर्मी के मौसम में भी अपनी कार में आरामदायक और ठंडी यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

nmf-author
13 Jun 2025
( Updated: 13 Jun 2025
03:44 PM )
गर्मियों में कार का AC क्यों देता है धोखा? इन 5 टिप्स से पाएं बर्फ जैसी ठंडक
google

Car AC Cooling: जून का महीना शुरू होते ही भारत के कई हिस्सों में तेज लू और चिलचिलाती गर्मी लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करने लगती है. इस भीषण गर्मी में अगर आप कार से सफर कर रहे हैं तो AC एकमात्र सहारा होता है, जो राहत देता है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों में कार का AC अपनी क्षमता के अनुसार ठंडी हवा नहीं देता या बिल्कुल ही काम करना बंद कर देता है. ऐसे में कार का सफर तकलीफदेह हो जाता है. लेकिन अगर आप कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें, तो आपकी कार में AC बर्फ जैसी ठंडक देने लगेगा. आइए जानते हैं वो 5 ज़रूरी बातें जो आपके कार के AC को गर्मी में भी पूरी ताकत से काम करने में मदद करेंगी.

 1. कूलेंट की जांच है सबसे अहम

गर्मी के मौसम में कार का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है और अगर कूलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हो तो AC का असर भी कम हो जाता है. इसलिए सबसे पहले ज़रूरी है कि कार का कूलेंट लेवल सही हो. कूलेंट न सिर्फ इंजन को ओवरहीटिंग से बचाता है, बल्कि इससे AC की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है. अगर कूलेंट की मात्रा कम हो गई है या वह पुराना हो चुका है, तो उसे बदलवाना जरूरी है. समय-समय पर कूलेंट की जांच करके आप AC की कार्यक्षमता बनाए रख सकते हैं.

2. कार में बैठते ही AC ऑन करना भूलें

यह एक आम गलती है जो अधिकतर लोग करते हैं – कार में बैठते ही AC चालू कर देना। लेकिन यह तरीका AC पर अनावश्यक दबाव डालता है और केबिन को ठंडा होने में ज्यादा वक्त लगता है. बेहतर होगा कि आप सबसे पहले सभी खिड़कियों को नीचे करें, कार को ब्लोअर मोड में चलाएं और फ्रेश एयर मोड पर सेट करें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके. दो मिनट बाद आप AC ऑन करें और फिर री-सर्कुलेशन मोड में स्विच करें, जिससे अंदर की हवा बार-बार ठंडी होती रहेगी और कूलिंग जल्दी महसूस होगी.

3. कार को सीधे धूप में पार्क करने से बचें

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार में बैठते ही ठंडक महसूस हो, तो उसे सीधी धूप में पार्क करने की गलती ना करें. धूप में खड़ी कार का इंटीरियर बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, जिससे AC को केबिन ठंडा करने में ज्यादा समय लगता है. कोशिश करें कि आप कार को किसी छायादार स्थान या पार्किंग शेड में रखें। इससे अंदर का तापमान कम रहेगा और AC को कम मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे कूलिंग भी तेज़ और प्रभावशाली होगी.

4. समय-समय पर AC की सर्विस कराएं

AC की परफॉर्मेंस में गिरावट का सबसे बड़ा कारण होता है – अनदेखी की गई सर्विसिंग. गर्मियों की शुरुआत से पहले ही AC की एक बार पूरी जांच और सर्विस करवा लेनी चाहिए. सर्विस के दौरान अगर AC गैस कम हो गई हो तो उसे टॉप अप करवाएं, साथ ही एवापोरेटर, कंडेंसर, फिल्टर और वॉल्व की सफाई भी बहुत जरूरी है. एक अच्छी तरह से सर्विस किया गया AC गर्मियों में आपकी कार को ठंडी रखने में बेहतरीन काम करेगा.

 5. विंडो शेड्स का इस्तेमाल करें

गर्मियों में कार की खिड़कियों से आने वाली धूप, अंदर का तापमान बढ़ा देती है. इस समस्या से बचने के लिए विंडो शेड्स का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.बाजार में आसानी से उपलब्ध ये शेड्स ₹250-300 में मिल जाते हैं और इन्हें आप कार की चारों खिड़कियों पर लगा सकते हैं. ये न सिर्फ धूप को अंदर आने से रोकते हैं बल्कि कार के इंटीरियर को भी ज्यादा देर तक ठंडा बनाए रखते हैं, जिससे AC को कम मेहनत करनी पड़ती है.

 स्मार्ट ड्राइविंग से मिलेगी हिमालय जैसी ठंडक

गर्मी के मौसम में कार का AC आपकी राहत का सबसे अहम साधन बन जाता है. लेकिन अगर आप लापरवाही बरतें तो यह सुविधा भी परेशानी बन सकती है. इसलिए ऊपर बताए गए पांच सरल लेकिन बेहद असरदार टिप्स को अपनाकर आप गर्मी के मौसम में भी अपनी कार में आरामदायक और ठंडी यात्रा का आनंद ले सकते हैं. कूलेंट की जांच से लेकर विंडो शेड्स तक – हर छोटी बात आपकी ड्राइविंग को बेहतर बना सकती है. अब अगली बार जब भी आप कार से बाहर निकलें, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें और गर्मी को मात दें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें