TVS Orbiter: लंबी रेंज, स्मार्ट फीचर्स और क्रूज कंट्रोल के साथ धमाकेदार एंट्री

TVS ने पहले ही iQube के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है. अब Orbiter जैसे नए किफायती स्कूटर के आने से कंपनी का पोर्टफोलियो और भी मजबूत होगा. इससे TVS ना सिर्फ बड़े शहरों में, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बना सकेगा.

Author
29 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:33 AM )
TVS Orbiter: लंबी रेंज, स्मार्ट फीचर्स और क्रूज कंट्रोल के साथ धमाकेदार एंट्री
Source: TVS

TVS Orbiter: TVS कंपनी ने 28 अगस्त 2025 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जो कम बजट में एक अच्छा, भरोसेमंद और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं. कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए हैं और दावा किया है कि इसकी रेंज और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार होंगी. अब सवाल यह है कि इस स्कूटर में ऐसा क्या खास है? आइए जानते हैं.... 

एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है TVS Orbiter

TVS Orbiter को एक एंट्री-लेवल ई-स्कूटर के रूप में पेश किया गया है. इसका मतलब यह है कि यह स्कूटर कंपनी के पहले से मौजूद TVS iQube से थोड़ा सस्ता और सरल होगा। इसकी कीमत और फीचर्स को इस तरह से रखा गया है कि यह पहली बार ई-स्कूटर खरीदने वालों को आकर्षित करे. यानी जो लोग बजट में रहकर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक स्मार्ट और किफायती विकल्प हो सकता है.

डिजाइन होगा स्टाइलिश लेकिन सिंपल

पेटेंट डिजाइन की जानकारी के अनुसार, TVS Orbiter का डिजाइन देखने में थोड़ा बहुत TVS iQube जैसा ही होगा, लेकिन इसे और स्लीक (पतला) और स्टाइलिश बनाया गया है. इसमें नया LED हेडलैंप मिलेगा जो DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) के साथ आएगा. इसका लुक एकदम फैमिली स्कूटर जैसा होगा लेकिन इसमें थोड़ा एयरोडायनामिक टच भी रहेगा, जो इसे युवाओं के बीच और भी पॉपुलर बना सकता है.

युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया है डिजाइन

TVS ने Orbiter स्कूटर को खासकर उन युवाओं और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया है जो एक लो मेंटेनेंस, बजट फ्रेंडली और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं. इसका डिजाइन, राइड क्वालिटी और चार्जिंग रेंज सब कुछ ऐसा रखा गया है कि यह रोजाना के आने-जाने (डेली कम्यूटिंग) के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो. माना जा रहा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर अच्छी खासी दूरी तय करेगा. iQube के मुकाबले कम कीमत और हल्की रेंज
हाल ही में TVS ने iQube का नया 3.1 kWh वैरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.03 लाख रखी गई थी. यह स्कूटर 123 किलोमीटर की IDC रेंज देता है. अब नया TVS Orbiter इससे थोड़ा सस्ता होगा और उसकी रेंज भी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन शहर के अंदर चलाने के लिए पूरी तरह उपयुक्त रहेगा.

TVS की EV मार्केट में पकड़ होगी और मजबूत

TVS ने पहले ही iQube के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है. अब Orbiter जैसे नए किफायती स्कूटर के आने से कंपनी का पोर्टफोलियो और भी मजबूत होगा. इससे TVS ना सिर्फ बड़े शहरों में, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बना सकेगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें