Advertisement

Toyota की नई Mini Fortuner : दमदार डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत से मचाएगी ऑटो सेक्टर में हलचल!

टोयोटा जल्द ही अपनी नई Mini Fortuner लॉन्च करने जा रही है, जो अपने शानदार लुक्स, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के चलते चर्चा में है. कंपनी का दावा है कि यह SUV भारतीय बाजार में लग्जरी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करेगी. कम कीमत में Fortuner जैसा रॉयल एक्सपीरियंस देने वाली ये कार मिडिल क्लास फैमिलीज़ की पहली पसंद बन सकती है.

Author
18 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:18 AM )
Toyota की नई Mini Fortuner : दमदार डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत से मचाएगी ऑटो सेक्टर में हलचल!

टोयोटा की लोकप्रिय फॉर्च्यूनर SUV ने हमेशा भारतीय बाजार में राज किया है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत कई खरीदारों के लिए सपना ही रह जाता है. अब टोयोटा इस गैप को भरने के लिए ला रही है 'मिनी फॉर्च्यूनर', एक कॉम्पैक्ट SUV जो फॉर्च्यूनर की रग्ड लुक्स और परफॉर्मेंस को आधे दाम में देगी. यह नया मॉडल IMV 0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो हिलक्स चैंप से इंस्पायर्ड है. 2025 के अंत तक ग्लोबल डेब्यू और 2027 तक भारत में लॉन्च होने वाली यह SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा जैसे कॉम्पिटिटर्स को कड़ी टक्कर देगी. अनुमानित कीमत ₹20-27 लाख के बीच होने से यह मिडिल क्लास फैमिलीज के लिए परफेक्ट चॉइस बनेगी.

आइए, इस अपकमिंग SUV की पूरी डिटेल्स जानें.

एक नज़र मे मिनी फॉर्च्यूनर

टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर को FJ क्रूजर के नाम से भी जाना जा रहा है. यह एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो फॉर्च्यूनर की बॉक्सी डिजाइन, हाई ग्राउंड क्लियरेंस और रग्ड अपीयरेंस को कैरी करेगी. थाईलैंड में नवंबर 2024 से प्रोडक्शन शुरू होगा, जहां राइट-हैंड ड्राइव वर्जन बनेगा, जो भारत के लिए परफेक्ट है. भारत में यह टोयोटा की नई चत्रपति संभाजी नगर, प्लांट से बनेगी, जो 2027 से ऑपरेशनल होगी. कंपनी का मकसद है कि फॉर्च्यूनर की ₹33 लाख से शुरू होने वाली कीमत को आधा करके ज्यादा कस्टमर्स को टारगेट किया जाए. यह SUV अर्बन ड्राइवर्स के लिए डेली कम्यूट और एडवेंचर लवर्स के लिए ऑफ-रोडिंग का बैलेंस देगी.

डिजाइन और लुक्स

मिनी फॉर्च्यूनर का डिजाइन फॉर्च्यूनर से मिलता-जुलता लेकिन कॉम्पैक्ट होगा. इसमें सर्कुलर हेडलैंप्स, C-शेप डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और क्रोम ग्रिल जैसी रग्ड फीचर्स होंगे. बॉक्सी शेप, चंकी व्हील आर्चेस और हाई ग्राउंड क्लियरेंस इसे बूच-लुकिंग SUV बनाएंगे. व्हीलबेस छोटा होगा, लेकिन 3-रो सिटिंग स्पेस जनरस रहेगा. कलर्स में व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर और रेड ऑप्शन्स मिलेंगे. इंटीरियर में हिलक्स चैंप जैसी सिंपल लेकिन प्रीमियम कैबिन होगी, जिसमें लेदर सीट्स और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल होगी. यह डिजाइन भारतीय कस्टमर्स की पसंद, जैसे महिंद्रा थार और जीप रैंगलर, को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

जबरदस्त फीचर्स 

कीमत कम होने के बावजूद फीचर्स लिस्ट लंबी होगी. इंफोटेनमेंट के लिए 10-इंच टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग और हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) मिलेंगे. ड्राइवर को 8-वे पावर एडजस्टेबल सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा. सेफ्टी में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS जैसे रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल होंगे. पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग इसे प्रीमियम फील देंगे. टॉप वेरिएंट में हाइब्रिड ऑप्शन भी संभव है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को 20 किमी/लीटर तक ले जाएगा.

इंजन और परफॉर्मेंस 

मिनी फॉर्च्यूनर में 2.4-लीटर से 2.8-लीटर डीजल इंजन और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगे, जो फॉर्च्यूनर से लिए गए हैं. पावर 150-200 बीएचपी के बीच होगी, टॉर्क 400 एनएम तक. ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन्स होंगे. फ्रंट-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, लेकिन टॉप मॉडल में 4x4 वेरिएंट संभव है. ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और 4, वॉल्व प्रति सिलेंडर से फ्यूल एफिशिएंसी अच्छी मिलेगी. ऑफ-रोडिंग के लिए हाई ग्राउंड क्लियरेंस और रग्ड सस्पेंशन इसे स्कॉर्पियो-एन जैसी SUVs से मुकाबला करने लायक बनाएगा. माइलेज अनुमानित 15-18 किमी/लीटर. 

कीमत और वेरिएंट्स :

बेहद किफायती, फॉर्च्यूनर से आधा दाममिनी फॉर्च्यूनर की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत ₹20 लाख से शुरू होकर ₹27 लाख तक जाएगी. बेस वेरिएंट में बेसिक फीचर्स, जबकि टॉप में ADAS और हाइब्रिड. यह फॉर्च्यूनर की ₹33.65 लाख स्टार्टिंग प्राइस से लगभग आधा है, जो इसे मिडिल क्लास के लिए आकर्षक बनाएगा. ऑन-रोड प्राइस दिल्ली में ₹22-30 लाख तक हो सकती है. लॉन्च पर इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट्स और फाइनांसिंग ऑप्शन्स मिलने की उम्मीद है. वेरिएंट्स: बेस (FWD, मैनुअल), मिड (AWD, ऑटो) और टॉप. 

लॉन्च टाइमलाइन 

ग्लोबल रिवील लेट 2025 में होगा, जबकि भारत में जून 2027 तक लॉन्च. बुकिंग्स 2027 की शुरुआत में शुरू होंगी, डिलीवरी जुलाई 2027 से. टेस्टिंग पहले से चल रही है, और स्पाई इमेजेस में इसका फॉर्च्यूनर-लाइक लुक साफ दिख रहा है. टोयोटा का फोकस इमर्जिंग मार्केट्स पर है, जहां अफोर्डेबिलिटी की डिमांड ज्यादा है. भारत में यह TNGA प्लेटफॉर्म से अलग IMV 0 पर बनेगी, जो कॉस्ट-इफेक्टिव है.

कॉम्पिटिशन 

मिनी फॉर्च्यूनर महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, और टाटा हैरियर से भिड़ेगी. इसका USP रग्ड लुक्स, टोयोटा रिलायबिलिटी और अफोर्डेबल प्राइस होगा. फॉर्च्यूनर के फैंस जो बजट में कम चाहते हैं, उनके लिए यह गेम-चेंजर साबित होगी. सेल्स में यह टोयोटा की SUV लाइनअप को बूस्ट देगी, खासकर फॉर्च्यूनर की सेल्स ड्रॉप  के बाद.

क्यों खरीदें मिनी फॉर्च्यूनर?

अफोर्डेबल प्राइस, रग्ड डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स, टोयोटा की सर्विस नेटवर्क (300+ डीलरशिप्स). कॉन्स: 4x4 ऑप्शन लिमिटेड, हाइब्रिड प्रीमियम प्राइस. खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव लें और EMI कैलकुलेट करें. अगर आप फॉर्च्यूनर का बजट वर्जन चाहते हैं, तो यह वेटेड SUV है. ज्यादा अपडेट्स के लिए zigwheels.com या cardekho.com चेक करें. टोयोटा एक बार फिर बाजार हिला देगी!

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें