लोगों के दिलों पर छाई ये 7 सीटर कार, कीमत सिर्फ इतनी हर कोई खरीदने को बेक़रार

7 Seater Car: अगर आप 7 सीटर कार लेना चाहते है और वो आपके बजट में हो साथ ही बढ़िया माइलेज के साथ बेहतरीन पेरोफॉर्मस भी मिले तो Renault Triber आपकी नंबर वन पसंद बन सकती है।

Author
29 Nov 2024
( Updated: 10 Dec 2025
08:08 PM )
लोगों के दिलों पर छाई ये 7 सीटर कार, कीमत सिर्फ इतनी हर कोई खरीदने को बेक़रार
Google

7 Seater Car: इन सस्ती 7 सीटर कारो की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कार कंपनिया भी लो प्राइस सेगमेंट में नयी कारो को पेश कर रही है।  दरअसल अब लोग वीकेंड या हर महीने कही न कही पूरी फॅमिली या दोस्तों के नाम पर घूमने निकल पड़ते है। यही कारण है की 7 सीटर कार सेगेमेंट कार लगातार ग्रोथ कर रहा है।  वैसे तो इस समय में 7 सीटर के नाम पर कई कारे मौजूद है लेकिन एक कार ऐसी है जो हमारे हिसाब से वलूर फॉर मनी साबित होती थी। अगर आप 7  सीटर कार लेना चाहते है और वो आपके बजट में हो साथ ही बढ़िया माइलेज के साथ बेहतरीन पेरोफॉर्मस भी मिले तो Renault Triber आपकी नंबर वन पसंद बन सकती है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ...

परिवार के लिए ये है बेहतरीन विकल्प

अगर आप कम पैसे में 7  सीटर कार लेना चाहते है तो ये कार आपके लिए एकदम परफेक्ट है।इसमें आपको स्पेस तो अच्छा मिलता ही है साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी ग्राहकों को निराश होने का मौका नहीं देती है।इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स , एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है। साथ ही इसकी बॉडी भी बेहद मजबूत है।  

इंजन और पावर है पावरफुल 

पर्फोर्मस के लिए Renault Triber में 999ccc का पेट्रोल   इंजन मिलता है ,जो 72 ps पावर और 96 Nm टॉर्क देता है।  वही अगर इसके इंजन की बात करे तो 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियर बॉक्स से लेस है।  इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड AMT से जोफा गया है , यह मैन्युअल में 17 65 किमी प्रति लीटर और आटोमेटिक और 14 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।  यह इंजन हर मौसम में अच्छा परफॉर्म करता है।  Renault Triber में 5 +2 सीटिंग ऑप्शन मिलता है।  इसके साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आराम से बैठ सकते है।  इस कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फ़ोर्मेंट सिस्टम दिया गया है।  जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो से कनेक्ट कर सकते है।  

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें