Advertisement

TVS बाइक की बिक्री में आई भारी गिरावट, कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

TVS Bike: वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1.48 प्रतिशत गिरकर 11,134.63 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि पिछली तिमाही में 11,301.68 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

nmf-author
29 Jan 2025
( Updated: 29 Jan 2025
10:34 AM )
TVS बाइक की बिक्री में आई भारी गिरावट, कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान
Google

TVS Bike: टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 6.66 प्रतिशत गिरकर 618.48 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 662.62 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

टीवीएस मोटर की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ी है

वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1.48 प्रतिशत गिरकर 11,134.63 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि पिछली तिमाही में 11,301.68 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी वजह अधिक बिक्री और परिचालन दक्षता होना है। टीवीएस मोटर की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ी है, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 9,097 करोड़ रुपये थी। टीवीएस मोटर का ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल इसी अवधि में यह 924 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन 11.2 प्रतिशत से बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गया है।

स्कूटर की बिक्री में 22 प्रतिशत और मोटरसाइकिल की बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि है शामिल

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 12.12 लाख इकाई रही है, जिसमें स्कूटर की बिक्री में 22 प्रतिशत और मोटरसाइकिल की बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई, जो एक साल पहले की तिमाही के आंकड़े 0.38 लाख इकाई से घटकर 0.29 लाख इकाई रह गई है। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 0.76 लाख इकाई हो गई है।

तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की 1.16 लाख इकाई से घटकर 0.98 लाख इकाई रह गई

दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाले नौ महीनों के लिए टीवीएस मोटर की दोपहिया वाहनों की बिक्री (निर्यात सहित) सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 34.29 लाख इकाई हो गई है। इसके विपरीत तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की 1.16 लाख इकाई से घटकर 0.98 लाख इकाई रह गई। नौ महीने की अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 7.78 लाख इकाई पर पहुंच गया। इस अवधि के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 2.03 लाख इकाई हो गई। गुरुवार को टीवीएस मोटर्स का शेयर 5.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,350 रुपये पर बंद हुआ। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें