सिर्फ 99.9 लाख रुपये में घर लाएं ये नई थार, धमाकेदार स्टाइल और बेहतरीन फीचर्स से लैस

New Mahindra Thar: नई थार 3-डोर अब भी वही मजबूत और रफ-टफ SUV है जिसे लोग पसंद करते हैं, लेकिन अब ये और भी स्मार्ट, आधुनिक और सुविधाजनक हो गई है. बाहरी डिजाइन में हल्का मेकओवर, अंदर से टेक्नोलॉजी से भरपूर केबिन और दमदार इंजन विकल्प सब मिलकर इसे एक शानदार पैकेज बनाते हैं.

Author
03 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:43 AM )
सिर्फ 99.9 लाख रुपये में घर लाएं ये नई थार, धमाकेदार स्टाइल और बेहतरीन फीचर्स से लैस
Source: New Mahindra Thar

Mahindra Thar 3-Door: अगर भारत में किसी एसयूवी को स्टाइल, ताकत और ऑफ-रोडिंग के लिए जाना जाता है, तो वो है Mahindra Thar. पिछले कुछ सालों में थार ने ऑटो मार्केट में अपनी खास पहचान बनाई है. अब कंपनी ने Thar का नया 3-डोर फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. पहली नजर में ये वही पुरानी दमदार थार लगती है, लेकिन इसके कई हिस्सों में छोटे लेकिन जरूरी बदलाव किए गए हैं.

बाहर से दिखने में वही जोश, मगर कुछ नई झलकें

नई थार को देखने पर इसका वही पुराना रग्ड और पावरफुल लुक नजर आता है, लेकिन थोड़ा ध्यान से देखने पर इसके डिजाइन में कुछ नया भी दिखेगा. अब रेडिएटर ग्रिल को बॉडी कलर में तैयार किया गया है और बंपर पर सिल्वर ट्रिम दी गई है, जिससे इसका लुक और स्टाइलिश लगता है. अलॉय व्हील्स का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा, वॉशर और वाइपर जैसे काम के फीचर जोड़ दिए गए हैं.
इसके अलावा अब इसमें फ्यूल लिड (टंकी का ढक्कन) ड्राइवर सीट से ही खोला जा सकता है, जिससे सुविधा बढ़ी है. नई थार दो नए रंगों - टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे में भी उपलब्ध है, जो देखने में काफी शानदार लगते हैं.

अंदर से अब और भी आरामदायक और हाई-टेक

नई थार का केबिन पहले से ज्यादा आधुनिक और सुविधाजनक बन गया है. अब गाड़ी में चढ़ना और उतरना आसान हो गया है क्योंकि इसमें पिलर-माउंटेड ग्रैब हैंडल्स दिए गए हैं. इसके साथ ही पावर विंडो के बटन अब डोर पैनल पर शिफ्ट कर दिए गए हैं, जिससे इन्हें इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है.
इस बार कुछ फीचर्स थार के 5-डोर वेरिएंट "Roxx" से लिए गए हैं. जैसे....

  • नया स्टीयरिंग व्हील 
  • बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा है,
  • स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और
  • रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं.
  • सबसे खास बात ये है कि इस टचस्क्रीन में एक नया फीचर "Adventure Stats" दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान गाड़ी की ऊंचाई, झुकाव और कोण जैसी जानकारी देता है. ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए ये फीचर बेहद मजेदार होगा.

इंजन ऑप्शन और परफॉर्मेंस

महिंद्रा ने इस बार थार 3-डोर को तीन इंजन ऑप्शन्स में उतारा है:

1.5 लीटर डीज़ल (D117 CRDe) – जो किफायती है,
2.2 लीटर mHawk डीज़ल – जो ताकतवर है, और
2.0 लीटर mStallion पेट्रोल – जो परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए है.
गियरबॉक्स के तौर पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं. इसकी कीमत ₹9.99 लाख से शुरू होकर ₹16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

कुछ जरूरी फीचर्स अब भी गायब

जहां एक ओर थार को और मॉडर्न बनाया गया है, वहीं कुछ फीचर्स की कमी अब भी महसूस होती है. जैसे कि:

  • इसमें अभी 360 डिग्री कैमरा नहीं दिया गया,
  • वेंटिलेटेड सीट्स की सुविधा नहीं है, और
  • रॉक्स वेरिएंट वाला एडवांस्ड सस्पेंशन सेटअप भी इसमें नहीं दिया गया है.
  • इसलिए जो ग्राहक इन फीचर्स की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है.

कुल मिलाकर कैसी है नई Mahindra Thar 3-Door?

नई थार 3-डोर अब भी वही मजबूत और रफ-टफ SUV है जिसे लोग पसंद करते हैं, लेकिन अब ये और भी स्मार्ट, आधुनिक और सुविधाजनक हो गई है. बाहरी डिजाइन में हल्का मेकओवर, अंदर से टेक्नोलॉजी से भरपूर केबिन और दमदार इंजन विकल्प सब मिलकर इसे एक शानदार पैकेज बनाते हैं. अगर आप ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं या ऐसी SUV चाहते हैं जो स्टाइल और ताकत दोनों में कमाल हो, तो नई Mahindra Thar 3-Door आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें