Advertisement

TATA Motors करेगी 38,000 करोड़ की Mega Deal, Iveco की खरीद से बदलेगा ग्लोबल गेम

टाटा मोटर्स का IVECO को खरीदना न केवल भारत की एक बड़ी ऑटो डील है, बल्कि यह एक ऐसा कदम है जो टाटा को ग्लोबल कमर्शियल व्हीकल मार्केट में एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा .

Author
01 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:19 AM )
TATA Motors करेगी 38,000 करोड़ की Mega Deal, Iveco की खरीद से बदलेगा ग्लोबल गेम
Image Credit: IVECO

Tata Motors Iveco: टाटा मोटर्स जल्द ही एक बड़ा अधिग्रहण करने जा रहा है. खबर है कि कंपनी इटली की जानी-मानी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी इवेको ग्रुप (IVECO Group) को करीब 3.8 बिलियन यूरो यानी लगभग 38,098 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है. यह डील टाटा ग्रुप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है, और टाटा मोटर्स के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी डील होगी.इससे पहले साल 2007 में टाटा ग्रुप ने ब्रिटेन की स्टील कंपनी कोरस (Corus) को 9.23 बिलियन यूरो में खरीदा था. वही अब वाहन निर्माण के क्षेत्र में टाटा एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है.

 डील कैसे होगी और किसने दी मंजूरी?

टाटा मोटर्स इस सौदे को अपनी एक डच-बेस्ड पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट के ज़रिए करेगी। यह एक वालंटियर टेंडर ऑफर होगा, यानी टाटा इवेको ग्रुप के सामान्य शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव देगा, सिर्फ रक्षा कारोबार को छोड़कर।इस डील को इवेको ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल चुकी है. इतना ही नहीं, इवेको के सबसे बड़े शेयरधारक Exor N.V., जिनके पास कंपनी की 27.1% हिस्सेदारी और 43.1% वोटिंग अधिकार हैं, उन्होंने भी अपने शेयर बेचने के लिए हां कर दी है. यानी डील अब लगभग तय मानी जा रही है.

डील के बाद क्या बदलेगा?

जब यह डील पूरी हो जाएगी, तब IVECO कंपनी इटली के स्टॉक एक्सचेंज (Euronext Milan) से हट जाएगी और पूरी तरह से टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी बन जाएगी. हालांकि, डील के बाद भी इवेको का मुख्यालय ट्यूरिन, इटली में ही रहेगा और कंपनी यूरोप में अपना ब्रांड और उत्पादन कार्य जारी रखेगी. यानी टाटा भले ही मालिक बन जाए, लेकिन IVECO की पहचान और संचालन को बरकरार रखा जाएगा.

 टाटा को क्या मिलेगा फायदा?

इवेको ग्रुप एक दुनियाभर में मशहूर कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी है, जो ट्रक, बस और अन्य भारी वाहन बनाती है. कंपनी के पास कई इलेक्ट्रिक और आधुनिक कमर्शियल वाहनों की मजबूत रेंज है. इस डील के बाद टाटा मोटर्स को यूरोपीय बाजार में सीधी एंट्री मिल जाएगी, जहां अब तक उसकी मौजूदगी सीमित थी.इस अधिग्रहण से टाटा मोटर्स न सिर्फ ग्लोबल स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी, बल्कि टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के मामले में भी उसे बड़ा फायदा मिलेगा. टाटा को IVECO की मजबूत ब्रांड पहचान, तकनीक और अंतरराष्ट्रीय पहुंच का पूरा लाभ मिलेगा.

 IVECO कंपनी का परिचय

IVECO का पूरा नाम Industrial Vehicles Corporation है. यह कंपनी 1975 में इटली, फ्रांस और जर्मनी की कुछ कंपनियों के विलय से बनी थी. इसका मुख्यालय ट्यूरिन (इटली) में है और यह लाइट से लेकर हेवी ड्यूटी कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है.IVECO के पास कई पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज भी है. यह कंपनी यूरोप, चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स चलाती है. इतना ही नहीं, IVECO के पास दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में बिक्री और सर्विस नेटवर्क है. कंपनी के लगभग 5,000 सेल्स और कस्टमर सर्विस सेंटर हैं. हर साल यह कंपनी करीब 1.5 लाख कमर्शियल व्हीकल्स का उत्पादन करती है.

टाटा मोटर्स का IVECO को खरीदना न केवल भारत की एक बड़ी ऑटो डील है, बल्कि यह एक ऐसा कदम है जो टाटा को ग्लोबल कमर्शियल व्हीकल मार्केट में एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा .इस डील के ज़रिए टाटा को न सिर्फ तकनीकी लाभ मिलेगा, बल्कि यूरोप और अन्य बाजारों में भी वह मजबूती से पैर जमा सकेगा. यह अधिग्रहण भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें